Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत पर सुनवाई कल, हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेगी ED
Hemant Soren बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित हेमंत सोरेन की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। 16 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय की मांग की थी।
राज्य ब्यूरो, रांची। रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। 16 अप्रैल को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी।अदालत में ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की थी। हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। याचिका में स्वयं को निर्दोष बताते हुए उन्होंने जमानत की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।
हेमंत ने 75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई है। ईडी ने बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी की देर रात मुख्यमंत्री आवास से पूछताछ के दौरान ही उन्हें गिरफ्तार किया था।तब से वह जेल में हैं। इस मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसपर अदालत ने संज्ञान भी लिया है।
ये भी पढ़ें- अनाज नहीं देने पर भड़के ग्रामीण, डीलर को दी ऐसी सजा; अब जिंदगी भर रहेगी याद
Lok Sabha Election 2024: अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा कल करेंगे नामांकन, इस सीट पर हैं दोनों आमने-सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Lok Sabha Election 2024: अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा कल करेंगे नामांकन, इस सीट पर हैं दोनों आमने-सामने