Hemant Soren : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार, HC में देरी के खिलाफ पहुंचे थे शीर्ष अदालत
Hemant Soren Bail Plea झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई शुरू होगी। 29 अप्रैल को मामले की सुनवाई होने की संभावना है। पूर्व सीएम के मुताबिक हाई कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रही है इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है। हेमंत सोरेन ने 56 दिनों बाद भी हाई कोर्ट द्वारा आदेश नहीं सुनने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है।
हाई कोर्ट ने अभी तक नहीं सुनाया फैसला
बता दें कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन इस मामले में अभी तक फैसला नहीं सुनाया है। इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
31 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे पूर्व सीएम
रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कि हाई कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रहा है।पूर्व सीएम को 31 जनवरी की रात ईडी ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके 75 दिनों बाद 16 अप्रैल को पूर्व सीएम ने जमानत याचिका दायर की थी। फिलहाल वह रांची के होटवार जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024 : JMM ने समीर मोहंती को जमशेदपुर सीट से बनाया उम्मीदवार, कहा- जनता के लिए करूंगा संघर्ष
अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, झारखंड HC ने निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।