Hemant Soren: हेमंत सोरेन की फिर बढ़ी रिमांड, अगले 5 दिनों तक ED कस्टडी में रहेंगे झारखंड के पूर्व CM
बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने एक बार फिर हेमंत सोरेन की रिमांड बढ़ा दी है। पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा है। हेमंत सोरेन जब कोर्ट पहुंचे उस वक्त मौजूद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
डिजिटल डेस्क, रांची। रांची स्थित बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने एक बार फिर से उनकी ईडी कस्टडी बढ़ा दी है। पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा है।
कोर्ट परिसर में हेमंत के समर्थकों ने लगाए नारे
इससे पहले हेमंत सोरेन जब पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट परिसर में मौजूद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए। हेमंत सोरेन के समर्थकों ने जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा का नारे लगाए। साथ ही हेमंत सोरेन मत घबराना, हम तुम्हारे साथ के नारे लगाए।
दरअसल, हेमंत सोरेन पांच दिन की ईडी रिमांड पर थे। उस दिन से हेमंत सोरेन से लगातार जांच एजेंसी पूछताछ कर रही थी। ईडी की टीम ने तीन फरवरी को हेमंत को रिमांड पर ली थी। उसके बाद से उनसे पूछताछ जारी थी।
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren produced before PMLA court in Ranchi. pic.twitter.com/4OGYPItS1r
— ANI (@ANI) February 7, 2024
बुधवार को ईडी रिमांड की अवधि खत्म हो गई। इसके बाद उन्हें आज पेशी के लिए कोर्ट लाया गया। इस दौरान उनके समर्थकों ने कोर्ट परिसर में जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: झारखंड में BJP ने चला नया दांव, इस अहम लोकसभा सीट पर दिग्गज नेता को सौंपी जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ईडी की टीम रिमांड मांग सकती है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन से ईडी की टीम अभी पूछताछ जारी रखना चाहती है। ऐसे में कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी की टीम अदालत से रिमांड मांग सकती है। यदि अदालत ने रिमांड दे दी तो फिर जांच एजेंसी साथ लेकर जाएगी अन्यथा उन्हें फिर जेल भेज दिया जाएगा। ईडी की टीम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया। इसके बाद एक फरवरी को अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान उन्हें जेल भेज दिया गया था।ये भी पढ़ें: Hemant Soren: जिस जमीन के लिए हेमंत गिरफ्तार हुए, उसे मूल रैयत को वापस करने का आदेशये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: झारखंड में BJP ने चला नया दांव, इस अहम लोकसभा सीट पर दिग्गज नेता को सौंपी जिम्मेदारी