Hemant Soren: 'मैं उफ्फ तक नहीं करूंगा, 50 साल के लिए...'; हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में धांधली के आरोपों की जांच कराने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी गलती है तो उन्हें 50 साल कैद में डाल दिया जाए। हेमंत सोरेन ने कहा कि वह युवाओं के मुद्दे पर एक भी गलती नहीं करेंगे और अगर कोई गलती निकलती है तो वह उफ्फ तक नहीं करेंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया। मरांडी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वे जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की जांच करा लें। अगर उनकी गलती है कि 50 साल कैद में डाल दें। मरांडी ने एक्स पोस्ट के जरिए हेमंत सरकार में 25 लाख में जेएसएससी-सीजीएल की एक सीट बेचने का आरोप लगाया है।
हेमंत सोरेन ने इसका कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी और भाजपा से कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच करा लें। युवाओं के मुद्दे पर एक भी गलती निकली तो 50 साल के लिए कैद में डाल दें। वह उफ्फ तक नहीं करेंगे।
'...उफ्फ तक नहीं करूंगा'
हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपके पास ईडी-सीबीआई और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है। आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए। अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो उन्हें पांच महीने नहीं, 50 साल के लिए जेल में डाल दें। उफ्फ तक नहीं करूंगा।उन्होंने कहा, आपके रघुवर दास द्वारा विरासत में उन्हें जो परेशानियां, अबूझ नीतियां दी गई, उन सबको दूर करते हुए उनकी सरकार लगातार परीक्षा ले रही है, लेकिन आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और पीआईएल गैंग द्वारा जो लगातार झूठे केस पर केस कर परीक्षाओं को बाधित किया जा रहा है, उसे कौन नहीं जानता। जब उन्होंने पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया तो आपने उसे काला कानून बताकर राजभवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया।
सवाल उठाया कि आखिर किसका हित आप साध रहे थे? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं। आखिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की सिद्धि के लिए कितना गिरेंगे आप? झारखंड सरकार में लंबित हर एक नौकरी भाजपा के तमाम अड़चनों और साजिशों के बावजूद वह ही राज्य के युवाओं को देंगे।
रोटी, बेटी और माटी की बात करने वालों पर बरसे हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भाजपा पर करारा प्रहार किया। सरायकेला में गणेश महली के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के अधिकार के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। सभी का आशीर्वाद मांगने आए हैं। आप अपनी ताकत हमें दीजिए। इन शैतानों से बचाने की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं। ये लोग मां और बेटियों की बात करते हैं। गुजरात में बिल्किस बानो का सामूहिक रेप करने वालों को इन लोगों ने चुनाव में छोड़ दिया। पंजाब में रेप के आरोपित राम-रहीम को चुनाव में वोट मांगने के लिए पे-रोल पर छोड़ दिया। ये वही लोग हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।