Airport in Sahibganj: साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की मांग तेज, CM हेमंत ने चीन का नाम लेकर केंद्र को लिखा पत्र
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से साहिबगंज जिले में एयरपोर्ट बनाने की मांग की है। हेमंत सोरेन ने इस संबंध में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को एक पत्र लिखा है। हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में कहा है कि साहिबगंज जिला बांग्लादेश और चीन से कम दूरी पर अवस्थित है। ऐसे में यह सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से साहिबगंज जिले में हवाई अड्डे का निर्माण कराने का आग्रह किया है। मंगलवार को उन्होंने इस आशय का पत्र केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को प्रेषित किया है।
हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड का साहिबगंज जिला पश्चिम बंगाल और बिहार के उत्तरी पूर्व सीमा पर स्थित है।
संताल परगना क्षेत्र में यह अपेक्षाकृत कम विकसित जिला होने के कारण इस जिला को राज्य सरकार अपनी ओर से विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयासरत है।
अपने पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा कि इस क्रम में भारत सरकार की मदद से गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साहिबगंज में रेलवे लाइन के साथ-साथ अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड की भी स्वीकृति राज्य सरकार की ओर से प्रदान की गई है।
साहिबगंज में इसलिए जरूरी है हवाई अड्डा
भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टिकोण से साहिबगंज फरक्का बांध के निकट एवं बांग्लादेश और चीन से कम दूरी पर अवस्थित है।प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना में जलमार्गीय यातायात को भी प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए साहिबगंज में एक नियमित हवाई अड्डा का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।