हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! कल होगा ED अफसरों और मुख्यमंत्री का आमना-सामना; बड़े एक्शन की तैयारी
जमीन घोटाला मामले में बुधवार को हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी। वहीं मंगलवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापामारी के दौरान मुख्यमंत्री तो नहीं मिले लेकिन उनके आवास से ईडी ने कबर्ड में रखे हुए 36 लाख रुपये नकदी बीएमडब्ल्यू कार व जमीन से संबंधित दस्तावेज की बरामद हुई है। इस मामले में भी पूछताछ की संभावना है।
राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री तो नहीं मिले, लेकिन उनके आवास से ईडी ने कबर्ड में रखे हुए 36 लाख रुपये नकदी, बीएमडब्ल्यू कार व जमीन से संबंधित दस्तावेज की बरामदगी की है।
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी व 24 घंटे तक उनके लापता हो जाने संबंधित हाई वोल्टेज ड्रामा का भी मंगलवार की दोपहर अंत हो गया। जिस मुख्यमंत्री की दिल्ली से लेकर रांची तक तलाश हो रही थी, उन्होंने दोपहर में रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन दल के विधायकों के साथ बैठक कर सबको चौंका दिया।
दिल्ली हवाई अड्डा से लेकर रेलवे स्टेशन तक मुख्यमंत्री की खोज होती रही और वे सड़क मार्ग से सकुशल रांची पहुंच गए तथा किसी को भनक तक नहीं लगी। बहरहाल, मुख्यमंत्री अब ईडी की बुधवार को प्रस्तावित पूछताछ की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और उनसे पूछताछ करेंगे।
जमीन घोटाला प्रकरण में सीएम आवास में मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ का यह दूसरा अवसर होगा। इससे पूर्व 20 जनवरी को ईडी ने करीब सात घंटे की पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में मुख्यमंत्री के होने की सूचना पर ईडी की टीम ने सोमवार की सुबह ही छापा मारा था। ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास, झारखंड भवन आदि ठिकानों पर छापेमारी की, मुख्यमंत्री की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले।
इसी छापेमारी के क्रम में रुपये, कार व दस्तावेज की बरामदगी हुई है। सीएमओ ने सोमवार को ही ईडी के रांची कार्यालय को पत्र भेजकर बताया था कि दोपहर एक बजे से ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Hemant Soren: क्यों फंसे हेमंत सोरेन और अचानक कैसे आए ED की रडार पर? यहां समझिए पूरा केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बरामद रुपये, कार व जमीन के दस्तावेज को लेकर होगी पूछताछ
जमीन घोटाला प्रकरण में पूछताछ के क्रम में बुधवार को ईडी के अधिकारी उनके दिल्ली स्थित आवास से बरामद 36 लाख रुपये के स्रोत की जानकारी लेगी। रुपये कहां से और किसने दिए, उसका कहां उपयोग होना था, यह पूछा जाएगा। जिस बीएमडब्ल्यू कार की बरामदगी हुई है, उसके मालिक का नाम भगवान दास होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड बताया गया है। इस नाम के व्यक्ति की कार सीएम आवास में क्या कर रही थी। कहीं यह मुख्यमंत्री की कार तो नहीं जो अज्ञात नाम से पंजीकृत है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जमीन संबंधित दस्तावेज किस उद्देश्य से रखे गए थे।SC जाने के निर्णय पर भी ली जा रही कानूनी सलाह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने के पीछे यह बात सामने आई है कि उन्होंने ईडी के हाल के दिनों की गतिविधियों के विरुद्ध कानूनी सलाह ली है। वे जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में ईडी के अधिकारों को चुनौती देने जा रहे हैं। हालांकि, अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।सेना के उपयोग वाली जमीन की जांच के क्रम में सीएम तक पहुंची है ईडी
रांची में सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में बरियातू थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईसीआइआर दर्ज कर ईडी ने पूरे मामले की छानबीन कर सीएम तक पहुंची है। दरअसल, उक्त जमीन की जांच के क्रम में बड़गाईं अंचल का राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद पकड़े गए थे। उनके आवास से भारी मात्रा में अवैध तरीके से रखे गए जमीन संबंधित मूल दस्तावेज बरामद हुए थे। उन्हीं दस्तावेजों में कुछ दस्तावेज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित बताए गए, जिसपर मुख्यमंत्री से पूछताछ को ईडी ने आवश्यक बताया था। उनसे पूछताछ के लिए ही ईडी अब तक दस बार समन भेज चुकी है। ईडी के कड़े पत्र के बाद सहमति मिलने पर 20 जनवरी को ईडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी।अब 31 जनवरी को पूछताछ होनी है। जमीन घोटाला के इस केस में ईडी ने अब तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद सहित 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें: Jharkhand Teachers Transfer: झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच शिक्षकों का तबादला, इतने गुरुजी किए गए इधर से उधरये भी पढ़ें: Hemant Soren: क्यों फंसे हेमंत सोरेन और अचानक कैसे आए ED की रडार पर? यहां समझिए पूरा केस