Move to Jagran APP

Hemant Soren Case: '...बेनामी संपत्ति हड़पना चाहते थे हेमंत सोरेन', रिमांड आवेदन में ED ने कोर्ट को क्या-क्या बताया?

Hemant Soren Case Update ईडी ने कोर्ट में प्रस्तुत रिमांड आवेदन में बताया है कि बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के जरिये हेमंत सोरेन बेनामी संपत्ति हड़पने की कोशिश में थे। वे मूल दस्तावेज में हेराफेरी करवा रहे थे। जमीन घोटाले में भानु प्रताप प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उनके ठिकाने से बरामद दस्तावेजों में इसकी पुष्टि हुई है।

By Dilip Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:31 PM (IST)
Hero Image
'...बेनामी संपत्ति हड़पना चाहते थे हेमंत सोरेन', रिमांड आवेदन में ED ने कोर्ट को क्या-क्या बताया?
राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren ED Case Update रांची में जमीन घोटाला मामले में एक दिन पहले गिरफ्तार हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया। ईडी ने कोर्ट में आवेदन देकर हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड देने का आग्रह किया। अदालत ने फिलहाल हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, रिमांड आवेदन पर सुनवाई शुक्रवार को होगी।

ईडी ने कोर्ट में प्रस्तुत रिमांड आवेदन में बताया है कि बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के जरिये हेमंत सोरेन बेनामी संपत्ति हड़पने की कोशिश में थे। वे मूल दस्तावेज में हेराफेरी करवा रहे थे। जमीन घोटाले में भानु प्रताप प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उनके ठिकाने से बरामद दस्तावेजों में इसकी पुष्टि हुई है।

जमीन हस्तांतरण मामले में ईडी ने 14 अप्रैल 2023 को भानु प्रताप प्रसाद को छह अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने जालसाजी का पूरा कच्चा चिट्ठा खोला और इससे मुख्य सचिव को अवगत कराया। इसके बाद ही सदर थाने में एक जून 2023 को भानु प्रताप प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

भानु प्रताप के मोबाइल से मिली अहम जानकारी

ईडी ने कोर्ट को बताया है कि राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध तरीके से जमीन अधिग्रहण व कब्जा में सक्रिय था। उनमें हेमंत सोरेन भी शामिल थे, इसकी जानकारी भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल से बरामद दस्तावेज में मिली। उक्त मोबाइल से नकदी लेन-देने से संबंधित अधिकतर चैट व सूचनाएं, जमीन अधिग्रहण का जिक्र था।

इसके अतिरिक्त हेमंत सोरेन के माध्यम से अवैध तरीके से अधिग्रहित जमीन की सूची से संबंधित एक फोटो भी मिला। उक्त जमीन 8.5 एकड़ है। भानु प्रताप प्रसाद ने सीएमओ के निर्देश पर अंचलाधिकारी के आदेश के बाद उक्त जमीन का भौतिक सत्यापन भी किया था।

इस पूरे प्रकरण में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को कई समन भेजे गए, लेकिन अधिकतर समय वे ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने जानबूझकर अनुसंधान की अवहेलना की। उन्हें 31 जनवरी की शाम पांच बजे गिरफ्तार करने संबंधित सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने राज्यपाल को त्यागपत्र देने से पहले उक्त सूचना को मानने से इंकार कर दिया। चल रही पूछताछ को छोड़कर बिना अनुमति के ही वे राजभवन चले गए। इसके कारण उन्हें रात के दस बजे गिरफ्तारी आदेश, गिरफ्तारी का कारण व मेमो आदि दिया गया।

सदर थाने में दर्ज केस के अनुसंधान से हेमंत सोरेन तक पहुंची थी ईडी

रांची के सदर थाने में एक जून 2023 को कांड संख्या 272/23 में बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के विरुद्ध जालसाजी से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसी केस में ईडी ने 26 जून 2023 को ईसीआइआर दर्ज किया। अनुसंधान के क्रम में सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ भूमि की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में दर्ज एक अन्य ईसीआइआर में भी पता चला कि भानु प्रताप प्रसाद फर्जीवाड़ा सिंडिकेट के साथ मिलकर फर्जी कागजात, सरकारी मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर जमीन पर गलत तरीके से कब्जा दिलवाता था।

नौ फरवरी 2023 को सर्किल कार्यालय में ईडी ने छापेमारी की तो भानु प्रताप प्रसाद के पास कुछ मूल दस्तावेज मिले, जिसमें छेड़छाड़ किए गए थे। भानु प्रताप अधिकतर मूल दस्तावेज, पंजी-2 का कस्टोडियन था। इसके बाद ईडी की 13 अप्रैल 2023 को हुई छापेमारी में भानु प्रताप प्रसाद के आवास से 11 ट्रंक जमीन से संबंधित दस्तावेज मिले थे, जिसमें 17 मूल रजिस्टर भी थे। सबको ईडी ने जब्त किया था।

भानु प्रताप प्रसाद ने उक्त जमीन का भी जालसाजों के साथ मिलकर जाली कागजात बना दिया था। जमीन घोटाला प्रकरण में ईडी की रिपोर्ट व सरकार को शेयर की गई जानकारी के आधार पर बड़गाईं अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी ने भी सदर थाने में भानु प्रताप प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त जमीन के संबंध में हस्त लिखित नोट भी भानु के मोबाइल से मिला।

भानु प्रताप प्रसाद हेमंत सोरेन का नाम गलत तरीके से उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज में लगा रहा था, ताकि वह संपत्ति उनके नाम पर हो जाए। यह एक तरह की आपराधिक साजिश है। ईडी की कार्रवाई से यह साजिश विफल हो गई। हेमंत सोरेन भानु प्रताप प्रसाद के साथ मिलकर आपराधिक साजिश के तहत मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर उक्त संपत्ति अपने नाम पर अवैध तरीके से कराने की कोशिश कर रहे थे। उक्त संपत्ति सरकार की है।

हेमंत के दिल्ली स्थित आवास से मिले थे 36.34 लाख रुपये व जमीन घोटाले से संबंधित दस्तावेज

ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली स्थित आवासीय परिसर 5/1 शांतिनिकेतन में छापेमारी की, जहां उनके कबर्ड से बड़ी मात्रा में नकदी 36 लाख 34 हजार 500 रुपये व जमीन घोटाले से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। हेमंत सोरेन ने अपने व अपने परिवार के नाम अवैध तरीके से कई अन्य अचल संपत्ति अर्जित की थी।

ये भी पढ़ें- Hemant Soren: 'हेमंत सोरेन ने ठुकराया भाजपा का ऑफर...', सियासी हलचल के बीच झामुमो सांसद का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: क्या झारखंड में लगेगा राष्ट्रपति शासन? राज्यपाल की चुप्पी से उठे कई सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।