न मुस्कुराए न किसी से की बातचीत... चुपचाप सेल में चले गए हेमंत सोरेन, पढ़ें जेल में क्या रहा पूर्व सीएम के लिए फूड मेन्यू
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेश किया गया था क्योंकि उनकी 13 दिनों की ईडी की रिमांड अवधि पूरी हो गई थी। यहां से उन्हें सीधे होटवार जेल ले जाया गया। इस दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्हें अपर डिवीजन सेल में रखा गया है। यहां किसी को भी आने की अनुमति नहीं है।
जागरण संवाददाता, रांची।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह के अपर डिविजन सेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रखा गया है। इससे पहले भी हेमंत सोरेन को इसी सेल में रखा गया था। पूर्व मुख्यमंत्री जेल में पहुंचने के बाद किसी से कोई बातचीत किए बिना सीधे अपने सेल में चले गए।
बढ़ा दी गई जेल की सुरक्षा
रात में यह खाकर सो गए पूर्व मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: चिचाकी में अब आज से ही रुकेंगी तीन जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, उर्स मेले को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।