VIDEO: 'मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं,अब हमें...', हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले दिया भावुक संदेश, देखें वीडियो
Jharkhand News Today झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। झामुमो जहां चंपई सोरेन को नया मुख्यमंत्री बनाने का एलान कर दिया है वहीं भाजपा भी समीकरण जोड़ने की तैयारी में लग गई है। वहीं गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने जनता को संदेश भी दिया और खुद को निर्दोष बताया।
डिजिटल डेस्क, रांची। Hemant Soren Arrested: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कल ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से पहले प्रदेश की जनता को संदेश दिया। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर आदिवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया।
मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में: हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि संभवतः ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी। लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं। संघर्ष हमारे खून में है। हम संघर्ष करेंगे और जीतेंगे।उन्होंने मुझे उन मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया,जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं है।
गरीब और आदिवासियों पर अत्याचार कर रही केंद्र सरकार
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की। गरीबों,आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी। दलित और निर्दोष की आवाज बुलंद करनी होगी।देखें VIDEO
यह भी पढ़ेंVIDEO | "The ED has come to arrest me today. After questioning me for the entire day, they have decided to arrest me in a planned manner, on an issue which is not linked to me. They (ED) found no evidence, they even tried to tarnish my image by conducting raids in Delhi," said… pic.twitter.com/cnOfDkJiVp
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
Jharkhand Budget 2024: झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच 9 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 13 दिनों का होगा सेशन'झामुमो के केस का सामना करने को तैयार' हेमंत सोरेन पर बाबूलाल ने साधा निशाना; बोले- बालू,जमीन और कोयले के बाद अब...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।