CM हेमंत का हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया? JMM ने राष्ट्रपति को भेजा त्राहिमाम संदेश, चुनाव से ठीक पहले मचा सियासी बवाल
Jharkhand Politics News झामुमो ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया। झामुमो ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को समान अवसर मिले। झामुमो इससे पहले भी चुनाव आयोग पर सवाल उठा चुका है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने का आरोप लगाया। इसे लेकर पार्टी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से गुहार लगाते हुए त्राहिमाम संदेश प्रेषित किया है।
चुनाव प्रचार के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने को लेकर झामुमो इससे पहले भी चुनाव आयोग पर सवाल उठा चुका है।
महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आवेदन में अपेक्षा की है कि राष्ट्रपति यह जरूर सुनिश्चित करेंगी कि संघर्षरत जनजातीय जनप्रतिनिधियों के हर प्रकार की संवैधानिक सुरक्षा एवं सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखा जाए राजनीतिक दलों के सभी स्टार प्रचारकों को मिलने वाले विशेष अवसर और प्रविधानों को भी समान बनाया जाए।
राष्ट्रपति को इस बात से कराया अवगत
उन्होंने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि झामुमो के स्टार प्रचारक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदडी प्रखंड में दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सभा होनी थी। दूसरी सभा, सिमडेगा जिले के बाजारटांड़ मैदान में होनी थी। इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई थी।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाईबासा कालेज मैदान में दो बजकर 40 मिनट पर सभा प्रस्तावित थी। चाईबासा से गुदडी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर और गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।
हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान भरने से रोका गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।