'जब झारखंड में छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार का आदमी CM बनेगा...', चुनाव से पहले हेमंत सोरेन के बयान से गरमाई राजनीति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा और घाटशिला में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को खरीद लिया है और जिन्हें नहीं खरीद पाती उन्हें जेल भेज देती है। सोरेन ने कहा कि भाजपा सत्ता की लालच में उन्हें परेशान करती रही है और झारखंड की खनिज संपदा पर नजर रखती है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।
जागरण टीम, चाईबासा/घाटशिला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को चाईबासा और घाटशिला में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से कुछ नेताओं को चुरा लिया है। उन्हीं नेताओं का भाजपा चुनाव के समय वोट मांगने के लिए इस्तेमाल करेगी।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा व गठबंधन की सरकार से सत्ता हासिल करने के लिए तैयारी में जुटे हैं, लेकिन जब तक जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा, हमें कोई भी हिला नहीं सकता है।
जिन्हें नहीं खरीद पाती है, उन्हें जेल भेज देती है- हेमंत
घाटशिला में हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा ने हमारे कुछ नेताओं को हाट-बाजार में सब्जी की तरह खरीद लिया है। और जिन्हें नहीं खरीद पाती है, उन्हें जेल भेज देती है।सोरेन ने कहा कि भाजपा ने सत्ता की लालच में मुझे दो साल तक परेशान किया। मुझ पर जमीन घोटाले का झूठा आरोप लगाकर जेल में डाल दिया, जबकि हम लोग झारखंड के खतियानधारी हैं।
खनिज संपदा पर भाजपा की नजर- सीएम हेमंत
हेमंत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड में चला कर खूब लूटपाट की। अब फिर से यहां की खनिज संपदा पर भाजपा की नजर है। इसलिए अब इनसे सावधान रखने की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने मंइयां सम्मान योजना के लिए कानून बना दिया है कि दिसंबर से महिलाओं को ढाई हजार रुपये मिलने लगेंगे।हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार दूसरी बार बनी तो अगले पांच साल तक यह योजना चलती रहेगी और ढाई हजार रुपये हर माह प्रत्येक महिला के खाते में चले जाएंगे। साथ ही उन्हें एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे। इससे उन्हें आर्थिक उन्नति में बहुत आसानी होगी।
युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्कार्पियो, ट्रैक्टर, बस दिया जा रहा है लेकिन अप लोग दूसरे के बहकावे में आ गये तो गरीबों को सारा पैसा अमीरों के कर्जा माफ करने में भाजपा खर्च कर देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।