Hemant Soren: जमीन घोटाले में आया नया मोड़, राजस्व अधिकारी को प्लॉट पर ले गई ED टीम; 'बॉस' के बारे में उगल दिया सारा राज
Hemant Soren News जिस जमीन के लिए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तार हुई है उसमें एक नया अपडेट सामने आया है। ईडी के अधिकारी रांची के बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को भौतिक सत्यापन के लिए बरियातू क्षेत्र में स्थित उस भूखंड पर ले गए। इस दौरान अधिकारी ने ईडी को पूरी सच्चाई बताई।
राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren Land Case जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी के अधिकारी शनिवार को रांची के बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को भौतिक सत्यापन के लिए बरियातू क्षेत्र में स्थित उस भूखंड पर ले गए, जिसकी अवैध खरीद-बिक्री के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है।
भानु ने ईडी (ED) की टीम के समक्ष स्वीकार किया कि उसने इसी जमीन की मापी अमीन शशिंदर महतो के माध्यम से कराई थी। भानु ने बताया कि उसे कहा गया था कि ‘बॉस’ की जमीन की मापी करनी है। उक्त जमीन कुल 12 प्लॉट में बंटी है। कौन सा प्लॉट किसने नाम पर है, इसकी जानकारी भी उसने ईडी को दी।
इसके बाद ईड़ी की टीम भानु को साथ लेकर बड़गाई अंचल स्थित कार्यालय पहुंची और उक्त जमीन से संबंधित कई दस्तावेज की जांच की। उक्त जमीन पर रहने वाले केयर टेकर से भी ईडी ने पूछताछ की। उससे भी पूछा गया कि उक्त जमीन किसकी है तथा जमीन पर कौन-कौन लोग आते रहे हैं।
भानु को लेकर ईडी के अधिकारी पहुंचे बड़गाईं अंचल कार्यालय
बरियातू स्थित 8.5 एकड़ जमीन के सत्यापन के बाद ईडी की टीम तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को लेकर बड़गाई अंचल स्थित कार्यालय पहुंची। वहां ईडी की टीम ने उक्त जमीन से संबंधित डीड व कई दस्तावेज की भी जांच की।
ईडी ने अंचल अधिकारी मनोज कुमार के समक्ष ही कई सवाल- जवाब भानुप्रताप से किए। ईडी की टीम उक्त जमीन की पंजी टू को भानु प्रताप के आवास से गत वर्ष छापेमारी के दौरान जब्त की थी। भानु के आवास से ईडी को 11 ट्रंक दस्तावेज मिले थे। इनमें 17 मूल रजिस्टर भी शामिल थे।
ईडी ने बड़गाईं अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी मनोज कुमार से भी इस संबंध में पूछताछ की। हालांकि पूर्व में भानु प्रताप प्रसाद और मनोज कुमार ने ईडी को पूछताछ में बताया था कि उन लोगो ने हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के निजी सचिव उदय शंकर के कहने पर उक्त जमीन की पहले मापी कराई थी। फिर उक्त जमीन का विस्तृत विवरण तैयार किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।