Hemant Soren: चम्पाई सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, हेमंत ने पेश किया CM बनने का दावा
Hemant Soren Jharkhand CM झारखंड में सुबह से ही सियासी हलचल तेज रही। हेमंत सोरेन को फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही थी। इसके लिए रांची में आईएनडीआईए विधायकों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें हेमंत को विधायक दल का नेता चुना गया। देर शाम चम्पाई सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं हेमंत ने सीएम बनने की दावेदारी पेश की है।
जागरण टीम, रांची। Jharkhand New CM Hemant Soren: चम्पाई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सीएम बनने की पेशकश की है। उन्होंने राज्यपाल को विधायकों से प्राप्त समर्थन पत्र भी सौंपा है।
कुछ देर पहले ही चम्पाई सोरेन राजभवन पहुंचे। उनके साथ में हेमंत सोरेन समेत अन्य वरीय नेता भी मौजूद थे।सात जुलाई को हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे।
कुछ देर पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन पहुंचे। राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरीय पुलिस पदाधिकारी राज्यपाल को एयरपोर्ट से लेकर आए।
हेमंत सोरेन की रांची में आईएनडीआईए के विधायकों के साथ मीटिंग (Hemant Soren Meeting) पूरी हो चुकी है। हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand New CM Hemant Soren) बनने के लिए विधायक दल के नेता चुने गए।
हेमंत सोरेन की इस हाईलेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए। गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।