Move to Jagran APP

Hemant Soren Oath: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में ये 10 नेता ले सकते हैं भाग, क्या PM Modi को मिलेगा न्योता?

Jharkhand News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह आयोजन राजभवन में नहीं बल्कि मोरहाबादी मैदान में होगा जो बड़े कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त है। हेमंत सोरेन भाजपा विरोधी कई प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित करेंगे। वहीं वह पीएम मोदी और अमित शाह को भी आमंत्रण भेज सकते हैं।

By Pradeep singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:02 AM (IST)
Hero Image
हेमंत सोरेन और पीएम नरेंद्र मोदी (जागरण)
प्रदीप सिंह, रांची। Hemant Soren Swearing in: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही चार बार यह पद ग्रहण करने वाले राज्य के अकेले नेता का खिताब उनके हिस्से होगा। सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में करने की परंपरा है, लेकिन इस बार सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जीत बड़ी है और समर्थकों के साथ-साथ कैडरों का उत्साह भी बढ़ाने वाली है। यही कारण है कि इस मौके को खास बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।

समारोह स्थल चारों ओर से खुला है और यह बड़े कार्यक्रम के लिहाज से सबसे बेहतर स्थान भी है। राज्य में सभी दिशाओं से लोग यहां सहजता से पहुंच सकते हैं। यह बड़ा अवसर इस मायने में भी खास होगा कि हेमंत सोरेन भाजपा विरोधी तमाम प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं को जुटाकर अपना दमखम दिखाएंगे।

विधानसभा चुनाव में भाजपा का विजय रथ रोकने वाले हेमंत सोरेन इसे मेगा राजनीतिक शो में तब्दील करना चाहेंगे ताकि प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं के जुटान से पूरे देश में एक संदेश जाए। इसके साथ-साथ झामुमो और सहयोगी दलों कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा-माले के समर्थकों का उत्साह भी बढ़ाया जा सके।

यही वजह है कि गठबंधन के विधायकों की बैठक में सहमति बनी कि बड़े मैदान में आयोजन हो। यही वजह है कि शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए चार दिनों का समय लिया गया ताकि तैयारियां पूरी होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर बड़े नेताओं के आने की भी पूरी संभावना रहें।

कल्पना संग आमंत्रण देने दिल्ली गए हेमंत, 

समारोह में कई गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उन्हें न्योता भेजा जा रहा है। हेमंत सोरेन राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित करने के सोमवार की देर शाम पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली रवाना हो गए। वे वहां वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे।

इन नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना

जिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है, उनमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि शामिल हैं। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन मंगलवार की शाम वापस लौट आएंगे। 

पीएम मोदी और अमित शाह को मिल सकता है न्योता

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Election Result: बाबूलाल ने ली BJP की हार की जिम्मेदारी, केंद्रीय नेतृत्व को भेजा भावुक भरा संदेश

Hemant Soren New Cabinet: हेमंत कैबिनेट में RJD कोटे से कौन बनेगा मंत्री? रेस में 3 नेता, लालू लेंगे आखिरी फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।