Hemant Soren : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 13 दिन की रिमांड समाप्त; भेजे गए जेल, रांची में लगे 'झुकेगा नहीं...' के पोस्टर
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाला मामला में हेमंत सोरेन को रिमांड पर लिया था। 13 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने सोरेन को जेल भेज दिया।कोर्ट में 13 दिन की रिमांड के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने बृहस्पतिवार को पेश किया।
राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अपर डिवीजन सेल में रखा गया है। हेमंत को जेल ले जाने के दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं।इससे पूर्व ईडी ने हेमंत सोरेन से 13 दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की है। इस दौरान उनसे बरियातू की 8.5 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश से लेकर उनकी अन्य अचल संपत्तियों पर भी सवाल किए गए।
आर्किटेक्ट विनोद सिंह के साथ वाट्सएप पर हुई बातचीत के संबंध में भी उनसे पूछताछ हुई। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि रिमांड के दौरान हेमंत ने सहयोग नहीं किया। ईडी ने दावा किया है कि विनोद के साथ मिलकर हेमंत बरियातू की विवादित जमीन पर बैंक्वेट हाल बनाने वाले थे।
ईडी ने हेमंत को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट से पहली बार उनसे पांच दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की अनुमति मिली थी। ईडी ने फिर पांच दिनों की रिमांड यह कहकर बढ़वाई कि विस में उन्हें उपस्थित करने संबंधित प्रक्रिया में वक्त निकल गया, जिससे पूछताछ नहीं हो सकी है।
ईडी को और पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली। 10 दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने फिर आवेदन दिया कि हेमंत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।उनके विरुद्ध विनोद से मिले वाट्सएप चैट में बहुत से मामले सामने आए हैं, जिनका सत्यापन जरूरी है। कोर्ट ने और तीन दिन पूछताछ की अनुमति दी। 13 दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।