झारखंड के साथ बिहार में भी I.N.D.I.A की टेंशन बढ़ाएंगी सीता सोरेन, इन जिलों में भाजपा के लिए करेंगी चुनाव प्रचार
हाल ही में भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन झारखंड के साथ बिहार में भी भाजपा के लिए प्रचार करेंगी। बिहार के जमुई बांका पूर्णिया और कटिहार में संताल आदिवासी समाज की अच्छी संख्या है। बाबूलाल मरांडी और सीता सोरेन दोनों ही संताल समाज से आते हैं। शिबू सोरेन के परिवार की होने की वजह से सीता सोरेन का संताल समाज पर अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झामुमो से भाजपा में आईं पूर्व विधायक सीता सोरेन झारखंड में तो भाजपा के लिए प्रचार करेंगी ही, पार्टी उन्हें बिहार के लिए भी प्रचार में लगाएगी। बिहार की जमुई, बांका, पूर्णिया और कटिहार सीट पर संताल आदिवासी समाज की अच्छी जनसंख्या है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सीता सोरेन दोनों ही संताल समाज से आते हैं। झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के परिवार की होने की वजह से सीता सोरेन की बातों का संताल समाज पर असर होने की बात पार्टी मान रही है।
सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद से झामुमो के किसी बड़े नेता ने किसी तरह की कड़ी टिप्पणी नहीं की है। सिर्फ हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर दिवंगत दुर्गा सोरेन और हेमंत सोरेन के संबंधों का जिक्र किया था।
इसके बाद इशारों में ही सीता सोरेन ने जवाब दिया कि उनका मुंह खुला तो कई लोग बेनकाब होंगे। हालांकि सीता सोरेन की तरफ से भी इस्तीफे के पत्र के अलावा किसी तरह का आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है। लेकिन चुनाव प्रचार के परवान चढ़ते ही इस मामले के मुखर होने की संभावना है।
हजारीबाग में झामुमो को स्थापना दिवस चार अप्रैल को
हजारीबाग में झामुमो का 44वां स्थापना दिवस समारोह चार अप्रैल को मनाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता व विधायक शामिल होंगे।चुनाव को लेकर इसे वृहत स्तर पर आयोजित करने की तैयारी स्थानीय जिला समिति द्वारा की जा रही है। प्रखंड से लेकर पंचायतों तक कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के बाद अगला कौन? विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ED पहुंची बिहार, लालू-तेजस्वी की बढ़ सकती है टेंशन
Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश को झटका, झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली बेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।