Move to Jagran APP

'हम आदिवासी हैं पर बेवकूफ नहीं', राम मंदिर को लेकर हेमंत सोरेन ने दिया बयान; कोई प्यार से बात करे तो सिर काटकर देने को तैयार

हेमंत सोरेन ने दावा किया कि 2024 में भी झारखंड में सरकार बनाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से संबंधित सवाल पर सोरेन ने कहा कि अभी तक राम मंदिर का न्योता नहीं आया है। मौका मिलेगा तो जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने केंद्र की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम आदिवासी हैं पर बोका नहीं।

By Jagran News Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 29 Dec 2023 09:20 AM (IST)
Hero Image
'हम आदिवासी हैं पर बेवकूफ नहीं', राम मंदिर को लेकर हेमंत सोरेन ने दिया बयान
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में भले ही एक वर्ष शेष है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में फिर अपनी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं। सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को वे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए।

दावा किया कि 2024 में भी झारखंड में सरकार बनाएंगे। जहां सड़क, पुल, पुलिया नहीं है, वहां हम पहुंच रहे हैं। आरोप लगाने वाले लोग उन कामों के नीचे बुरी तरह दब जाएंगे। विपक्ष के कुछ साथी तो हमारी सरकार बनने के कुछ घंटे बाद से ही गिरा रहे थे। ये हमारी चिंता नहीं करें। हम आदिवासी जरूर हैं पर बोका (बेवकूफ) नहीं हैं।

आइएनडीआइए से जुड़ा सवाल

यह पूछे जाने पर कि विपक्षी गठबंधन का आइएनडीआइए में शामिल नहीं होने का कोई दबाव तो आपके ऊपर नहीं है, हेमंत बोले - हमलोग की राजनीतिक पृष्ठभूमि ऐसी नहीं है कि कोई डरा ले। प्यार से बात करें तो सिर काटकर देने को तैयार हैं।

ईडी के छह-छह समन पर बोले कि पूरा देश इसे देख रहा है। सवाल उठाया कि देश में कानून है या नहीं, या देश बिना कानून के चलता है? ईडी भी कायदे और कानून से चलती है और सरकार भी कायदे-कानून से चलती है।

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से जुड़ा सवाल

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से संबंधित सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च जाते हैं। अभी तक राम मंदिर का न्योता नहीं आया है। मौका मिलेगा तो जाने का प्रयास करेंगे।

हेमंत सोरेन ने कहा कि ईवीएम से देश में चुनाव नहीं होना चाहिए। इसमें तकनीक काम करता है। देश-दुनिया में इस तकनीक को समाप्त कर दिया गया है। अब चुनाव आयोग को निर्णय करना है। हम देश को विश्वगुरु कहते हैं तो ईवीएम को हटाएं। यह भी कहा कि वे जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। इसपर चर्चा चल रही है।

किसी भी मोर्चे पर सफल नहीं सरकार

हेमंत सरकार जहां अपने चार वर्ष पूरे होने के अवसर को शुक्रवार को भव्य रूप से मनाने जा रही है वहीं, भाजपा ने एक दिन पहले गुरुवार को सरकार के विरुद्ध चार्जशीट (आरोपपत्र) जारी किया। हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आरोपपत्र जारी करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार को निकम्मा बताते हुए कहा कि यह सरकार किसी भी मोर्चे पर सफल नहीं रही।

उन्होंने इस सरकार को फाइल, फोल्डर वाली सरकार बताया। बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर होते हुए आरोप भी लगाया कि ईडी द्वारा अफसरों पर मुकदमा करनेवाली फाइल उनकी आलमारी की शोभा बढ़ा रही है।

चार्जशीट के पहले पेज पर नोटों का बंडल और कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से पैसों की बरामदगी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का उल्लेख किया गया है। कहा कि ईडी के छह नोटिस के बाद भी मुख्यमंत्री का उपस्थित नहीं होना संवैधानिक संस्थाओं का अपमान है। हेमंत कहते हैं कि वे डरते नहीं है तो फिर वे ईडी से भागते क्यों हैं?

ये भी पढ़ें -

पहली बार पांच IAS अधिकारियों के हाथों में होगी झारखंड के इस जिले की कमान, जानिए किन पदों पर हुई नियुक्ति

वरीय IAS अधिकारी की पत्नी को ED ने भेजा समन, बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित मामला; इस तारीख को होगी पूछताछ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।