Move to Jagran APP

Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!

Hemant Soren रांची में जमीन के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी की। इन कारोबारियों का कनेक्शन हेमंत सोरेन के साथ सामने आ रहा है। छापामारी के दौरान ईडी को कारोबारियों के ठिकाने से कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं जिससे बड़ा खुलासा हो सकता है। दरअसल हाल के दिनों में हुई छानबीन के दौरान तीनों कारोबारियों का नाम सामने आया था।

By Dilip Kumar Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 13 Feb 2024 07:53 PM (IST)
Hero Image
Hemant Soren: ...वो 3 नाम, जिनके साथ अब जुड़ा हेमंत सोरेन का कनेक्शन; इन फाइलों से खुलेगा राज!
राज्य ब्यूरो, रांची। रांची में जमीन के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने छापामारी की। इन कारोबारियों में कोकर के अयोध्यापुरी निवासी रमेश गोप, रातू रोड निवासी आर्किटेक्ट सह जमीन कारोबारी विनोद सिंह व एक अन्य हिलेरियस कच्छप शामिल हैं।

दिनभर चली छापामारी में इनके ठिकाने से जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को कुछ जगहों से प्रतिबंधित जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात भी मिले हैं। सभी दस्तावेजों की ईडी जांच करेगी।

जरूरत पड़ने पर तीनों ही आरोपितों को बारी-बारी से बुलाकर ईडी उनका बयान भी दर्ज करेगी। रांची में जमीन घोटाला प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी लगातार जमीन से जुड़े कारोबारियों, अंचल के कर्मियों व अधिकारियों तक का बयान ले रही है।

वर्तमान में ईडी की जांच के केंद्र में बड़गाईं अंचल ही है, जिसके माध्यम से हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा हो चुका है। इस अंचल का पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वर्तमान में ईडी की रिमांड पर है।

रिमांड पर हेमंत सोरेन से जारी है पूछताछ

जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बड़गाईं अंचल का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद रिमांड पर हैं। हेमंत से ईडी ने 11वें दिन भी पूछताछ की, वहीं भानु से भी बड़गाईं अंचल की विवादित जमीन का ब्यौरा लिया है।

इनके अलावा ईडी ने अलग-अलग दिनों में आर्किटेक्ट विनोद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी अपने कार्यालय में बुलाया था। हाल के दिनों में हुई छानबीन के क्रम में ही रमेश गोप, विनोद सिंह व हिलेरियस कच्छप का नाम सामने आया था, जिसके बाद ईडी ने उनके आवास पर छापा मारा है। जमीन घोटाले में जांच का दायरा लगातार आगे बढ़ रहा है।

हिलेरियस पर विवादित 8.5 एकड़ जमीन की चारदीवारी कराने का आरोप

बड़गाईं अंचल के बरियातू में जिस 8.5 एकड़ विवादित जमीन को मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई है, उसकी चारदीवारी कराने का आरोप हिलेरियस कच्छप पर है। हिलेरियस कच्छप बरियातू में ही डीएवी बरियातू के पीछे रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रही ईडी की छानबीन, जमीन व कागजात के भौतिक सत्यापन के दौरान ही हिलेरियस कच्छप का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने मंगलवार को उसके ठिकाने पर छापेमारी की।

विनोद सिंह के ठिकानों पर दूसरी बार छापा

आर्किटेक्ट विनोद सिंह के ठिकानों पर यह दूसरी बार है जब ईडी ने छापेमारी की है। इससे पहले की छापेमारी में विनोद सिंह के ठिकानों से 25 लाख रुपये नकदी मिले थे। ईडी ने विनोद सिंह के रोस्पा टावर स्थित प्रतिष्ठान में भी छापेमारी की थी। इसके बाद कई दिनों तक विनोद सिंह से ईडी की पूछताछ भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Hemant Soren: ...अभी जेल में ही रहेंगे हेमंत सोरेन, रांची की अदालत ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन बेदाग होकर आएंगे सामने', कांग्रेस विधायक ने BJP-राजभवन को घेरा; बोले- सरकार को अस्थिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।