Move to Jagran APP

Jharkhand Politics: 'पूरा झारखण्ड खड़ा है साथ...', CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन की पत्नी ने दी प्रतिक्रिया

झारखंड के पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके साथ खड़े होने की बात कही है। हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने पूर्व सीएम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर लिखा कि अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 23 Mar 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन की पत्नी ने दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, रांची। ईडी ने शराब घोटाले के मामले में गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार किया और केजरीवाल को बीते दिन कोर्ट में पेश करने के बाद 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है।

ईडी अब केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने सीएम के द्वारा पत्र को पढ़ा।

हेमंत सोरेन की पत्नी ने एक्स पर ये लिखा

वही अब इस मामले में झारखंड के पूर्व सीएम सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने और केजरीवाल की से बातस करने की बात भी कही है।

हेमंत सोरेन की पत्नी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया। एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं।

गैरकानूनी ढंग से हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी- कल्पना सोरेन

उन्होंने आगे लिखा कि लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है। संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखण्ड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है।

31 जनवरी तो झारखंड के पूर्व सीएम को ईडी ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बीती 31 जनवरी 2024 को ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम ने हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े घोटाले लंबी पूछताछ की और उन्हें भी गिरफ्तार किया था। हेमंत के बाद केजरीवाल दूसरे सीएम हैं जिन्हें ईडी ने अरेस्ट किया है। ईडी ने हेमंत को जमीन से जुड़े मामले में 10 समन भेजे थे और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी 10 समन भेजे गए थे।

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP को JMM का साथ, CM चंपई सोरेन ने उठाया ये सवाल

ये भी पढ़ें- RJD का होली मिलन समारोह बना जंग का मैदान! कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प... पथराव भी हुआ, ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।