Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: मतदाता पहचान पत्र के बिना भी दे सकते हैं वोट, ये 12 दस्तावेज आएंगे काम

Documents for Voting झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी मतदाता हैं जिनके पास वोटर कार्ड नहीं होने से असमंजस में हैं। तो चलिए आज हम बताएंगे कि किन 12 दस्तावेजों की मदद से आप आसानी से वोट डाल सकते हैं।

By Neeraj Ambastha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
बिना वोटर कार्ड के भी कर सकते हैं मतदान (जागरण)
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Election Voting Phase 2: यदि आप दूसरे चरण के 38 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं तथा आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं। बशर्ते आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। आप निर्धारित 12 दस्तावेज में कोई एक दिखाकर वोट दे सकेंगे।

इन 12 दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान

इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पाेपुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों को जारी किया गया सरकारी पहचान पत्र या भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआइडी) कार्ड सम्मिलित हैं।

मतदाता को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसे लेकर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में स्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों के कर्मियों को सवैतनिक अवकाश मिलेगा। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ख के तहत चुनाव के दौरान मतदान दिवस को किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी संस्थान में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का प्रविधान है।

कोई कर्मचारी दूसरे जिला या विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है तो उसे भी संबंधित संस्थानों और प्रतिष्ठानों को सवैतनिक अवकाश देना होगा। जैसे, यदि कोई मतदाता रांची में किसी संस्थान में कार्यरत है और कोई और जिले के विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने जाना चाहता है तो उसे भी सवैतनिक अवकाश देना अनिवार्य होगा।

वोटर कार्ड कैसे बनवाएं

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है! सबसे पहले, आपको मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपना खाता बनाना होगा ¹. इसके बाद, आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही फॉर्म भरना होगा, जैसे कि:

  • नए वोटर आईडी के लिए: फॉर्म 6
  • एनआरआई मतदाताओं के लिए: फॉर्म 6ए
  • जानकारी में बदलाव के लिए: फॉर्म 8
  • निवास के पते को बदलने के लिए: फॉर्म 8ए
इन फॉर्म्स को मतदाता सेवा पोर्टल पर मिल जाएगा। फॉर्म भरने के बाद, आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर "सबमिट करें" पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आप वेब पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Election 2024: बीच चुनाव में झामुमो को एक और झटका, यह दिग्गज नेता BJP में हुईं शामिल; सियासत तेज

Jharkhand Election 2024: क्या चंपई सोरेन की यह बात बर्दाश्त कर पाएंगे CM हेमंत? चुनाव के बीच सियासत हुई तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।