Move to Jagran APP

पति करोड़पति तो पत्नी के पास लाखों की संपत्ति, जानें झारखंड से BJP के Rajya Sabha प्रत्याशी का लेखा-जोखा

राज्यसभा सदस्य के लिए झारखंड से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा के पास चल संपत्ति के रूप में चार करोड़ तीन लाख 83 हजार 388 रुपये 17 पैसे व अचल संपत्ति के रूप में 60 लाख 54 हजार रुपये हैं। वहीं इनकी पत्नी के पास 45 लाख 96 हजार 625 रुपये 19 पैसे की चल व 15 लाख 64 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति है।

By Dilip Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 12 Mar 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
पति करोड़पति तो पत्नी के पास लाखों की संपत्ति, जानें झारखंड से BJP के Rajya Sabha प्रत्याशी का लेखा-जोखा
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले प्रदीप वर्मा के पास चल संपत्ति के रूप में चार करोड़ तीन लाख 83 हजार 388 रुपये 17 पैसे व अचल संपत्ति के रूप में 60 लाख 54 हजार रुपये हैं।

इतना ही नहीं, उनके पास अपनी अर्जित संपत्ति करीब 98 लाख 50 हजार रुपये भी हैं। देनदारी की बात करें तो उनपर विभिन्न बैंकों का एक करोड़ 12 लाख 45 हजार 695 रुपये 90 पैसे का ऋण है। उन्होंने अपने हलफनामे में इसकी जानकारी दी है।

प्रदीप वर्मा की पत्नी के पास 45 लाख 96 हजार 625 रुपये 19 पैसे की चल व 15 लाख 64 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, बच्चे के पास छह लाख 85 हजार 118 रुपये की चल संपत्ति है। पत्नी के पास अपनी अर्जित संपत्ति दो करोड़ 25 लाख रुपये की है।

नहीं है कोई आपराधिक इतिहास

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार वर्मा ने शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि उनकी छवि स्वच्छ है। उनके विरुद्ध किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है। कोई वारंट, कोई कोर्ट मुकदमा आदि भी नहीं है। अब तक उन पर न तो कोई केस है, न हीं किसी मामले में कोई सजा हुई है।

ये भी पढ़ें- 

रांची के पहाड़ी मंदिर का बदलेगा लुक, Ropeway-Sky Bridge समेत मिलेगी ये सुविधाएं; एक्शन में पर्यटन विभाग

Train News: झारखंड के इस शहर के लिए ट्रेन की मांग तेज, रेल मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।