Move to Jagran APP

IND vs RSA, 2nd ODI: मैच के बीच रांची स्टेडियम में 50 रुपए में समोसा, तो 300 में मिल रहा फ्राईड राईस

IND vs RSA 2nd ODI Match Today in Ranchi रांची के जेएससीए स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां स्टेडियम के अंदर 50 रुपए में समोसा तो 300 में फ्राईड राईस मिल रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarUpdated: Sun, 09 Oct 2022 05:21 PM (IST)
Hero Image
IND vs RSA, 2nd ODI Match Today in Ranchi: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का रांची में मैच आज।
रांची, जासं। IND vs RSA, 2nd ODI Match Today in Ranchi झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से दर्शक पहुंचे है। विदेशी दर्शक भी पहुंचे है। आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। क्योंकि अगर भारतीय टीम हारती है तो सीरीज भी हाथ से जाएगी। ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले को देखेने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे है। अब देखना ये होगा कि आखिरकार ये मुकाबला भारतीय टीम जीतती है या दक्षिण अफ्रीका की टीम।  

खाने-पीने की चीज के लिए देनी पड़ रही मोटी रकम

इसी बीच राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम पहुंचे दैनिक जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच देखने पहुंचे दर्शकों को खाने-पीने की चीज के लिए मोटी रकम देनी पड़ रही है।

50 रुपए में दो समोसा

मिली जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में खाने पीने के स्टाल लगाए गए हैं। विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाए गए है। चिकन पराठा से लेकर चिकन पैटी तक मौजूद है। खाने पीने की चीजों के लिए कुल मिलाकर 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के कई व्यंजन है। 50 रुपए में 2 समोसा, तो 80 रुपए में एक बरगर मिल रहा है। वहीं 300 फ्राईड राईस रुपए में मिल रहा है।

बाहर से नहीं ला सकते कुछ खाने की चीज

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में बाहर से भोजन पानी कुछ भी नहीं लाया जा सकता है। जिस कारण दर्शकों को पानी भी खरीद कर ही पीना पड़ रहा है। रात तक मैच चलने की वजह से लोगो को स्टेडियम के अंदर मौजूद स्टाल से ही खरीद भोजन करना होगा। हालांकि स्टेडियम में पीने के पीनी की व्यवस्था की गई है।

दर्शकों में काफी उत्साह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे इस मुकाबले का दर्शक खुब आनन्द ले रहे है। जैसे जैसे मैच बितते जा रहा, रोमांच की स्थिति बनते जा रही है। जिसके कारण मैच देखने पहुंचे दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

दोनों टीम का आज के मैच में ये है प्लेइंग इलेवन...

  • भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।

  • साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
जानेमन मालन, क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नार्त्जे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।