IND vs RSA, Match in Ranchi: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे दर्शकों को देखें, PHOTOS GALLERY
IND vs RSA 2nd ODI Match Today in Ranchi भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का दुसरा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों का नजारा देखिए...
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 04:38 PM (IST)
रांची, डिजिटल डेस्क। IND vs RSA, 2nd ODI Match Today in Ranchi भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का दुसरा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा होने की उम्मीद है। अगर आज का मैच भारतीय टीम जीतेगी तो सीरीज में बनी रहेगी, अन्यथा साउथ अफ्रीका का कब्जा हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम पूरी जान लगाकर खेलने वाली है। और ऐसे रोमांचक मुकाबला को देखने के लिए फैंस कहा पिछे रहने वाले हैं।
हुआ भी कुछ ऐसा, इस मैच को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से रांची शहर में लोगों का उत्साह देखा जा रहा था। जब से टिकट की बिक्री शुरू हुई तब से ही लोगों के उत्साह से ये अंदाजा होने लगा था कि रांची के जेएससीए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरने वाला है। आज मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। आइये आप भी देखिए, क्रिकेट प्रेमियों का नजारा।
मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है। ये नजारा है उस रास्ते का जहां से लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान टीम-इंडिया, टीम-इंडिया के नारे गुंज रहे थे।
स्टेडियम में मैच देखने के लिए प्रवेश करने से पहले दर्शक लम्बी लाइन में लगे थे। चिलचिलाती धूप में भी लोग मैच देखने के लिए लंबे समय तक कतार में लगर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। एक एक कर स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया गया।
लड़कियां मैच देखने के लिए सज-धज कर पहुंची है। मैच देखने के लिए लड़कियों में भी काफी उत्साह देखा गया। अपनी पूरी ग्रुप के साथ लड़कियां नजर आई। धुप से बचने के लिए टोपी भी हाथ में लिये दिखीं।
इस सीरीज में कप्तानी की बागडोर संभाले शिखर धवन के एक ऐसे फैन दिखें, जिसने अपने पूरे शरीर पर उनका ही टैटू बनावाया था। शरीर पर सीने से लेकर बांह हो या पीठ, हर जगह शिखर धवन के चित्र का टैटू उगा रखा था।दक्षिण अफ्रीका के समर्थक भी दिखें। ग्रीन कलर की जर्सी पहन कर पहुंचे इस दर्शक को देखर कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की ये रंग दिखा कर भी अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच गए है।
वहीं, दर्शक का एक ग्रूप ऐसा मिला जो खुद से एक पोस्टर बनाया था। लिखा था संजू सर, अपना टाइम आएगा। दरअसल, पिछले मैच में संजू सैमसन द्वारा अच्छी पारी खेलने के बावजूद भी टीम इंडिया वह मुकाबला 9 रन से हार गई थी। जिसके बाद दर्शक ये पोस्टर लेकर संजू सैमसन का हौसला अफजाई करने स्टेडियम पहुंचे है।
दो दर्शक ऐसे दिखे जिन्होंने अपने ढ़ाढी को पूरी तरीके से तिरंगे की रंग में रंग लिया था। हाथ में तिरंगा लिए भारतीय टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम जाते दिखें।एक बच्ची अपने चेहरे पर तिरंगे बनवाती दिखी। ये बच्ची पूरे परिवार के साथ मैच देखने पहुंची है। साथ में माता-पिता खड़े होकर इस बच्ची के चेहरे पर तिरंगा बनवाते दिखें।
एक महिला दर्शक अपने चेहरे पर तिरंगे बनाकर आइएनडी(इंडिया) लिखवाई दिखी। उनके गोद में एक प्यारा बच्चा(बेटा) के चेहरे पर तिरंगा बना दिखा। बच्चा अपनी उंगलियों से विकट्री साइन दिखा रहा था।
ऐसी ही एक छोटी प्यारी सी बच्ची अपने हाथ में तिरंगा लिए दिखी। वह अपने माता-पिता के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची है।दर्शक अपनी सांस्कृतिक पहनावे के साथ टीम इंडिया की जर्सी में मैच देखने पहुंचे है। नीचे लूंगी और ऊपर टीम इंडिया की ब्लू जर्सी के साथ पांव में जुते पहकर ये चार दर्शक मैच देखने पहुंचे है। लूंगी पहनकर अपनी संस्कृति को प्रदर्शन करने की कोशिश इन दर्शकों ने की है।
वहीं कुछ दर्शक झारखंड की पारंपरिक और सांस्कृतिक पहनावे के साथ भी दिखें। एक युवति झारखंड की पारंपरिक साड़ी के साथ हाथ में जंगली पत्ते से बने टोपी को लेकर पहुंची। इसके माध्यम से अपनी संस्कृति को दिखाने की कोशिश है। मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंची है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन आज के मैच में...
- भारत की प्लेइंग इलेवन
- साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन