I.N.D.I.A को लगेगा बड़ा झटका? कई सीटों पर बिगड़ सकता है 'खेल', इस पार्टी ने बनाई रणनीति
लोकसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो चुका है। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। वहीं झारखंड में चौथे चरण से मतदान शुरू होगा। ऐसे में 14 सीटों पर जीत को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति सेट करने में जुटी है। वहीं टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज चल रहे कुछ नेताओं को झापा अपने पाले में लेने की तैयारी में है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) को झटका देने के लिए एनोस एक्का की झारखंड पार्टी (झापा) ने तैयारी की है। झापा ने राज्य की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। पांच सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी भी उतार दिया है।
इनमें खूंटी, दुमका, चतरा, हजारीबाग और सिंहभूम सीट शामिल है। झापा ने पहले ही यह घोषणा कर रखी है। विधायक चमरा लिंडा व लोबिन हेम्ब्रम अगर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो झापा उन्हें अपना समर्थन देगी। अब चमरा लिंडा ने लोहरदगा संसदीय सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
झापा ने गिरिडीह में जयराम महतो को समर्थन देने का मन बनाया
बुधवार को वे नामांकन भी दाखिल करेंगे। ऐसी स्थिति में झापा उन्हें समर्थन करेगा। झापा ने गिरिडीह में जयराम महतो को समर्थन देने का मन बनाया है।झापा ने झामुमो से नाराज चल रहे लोबिन हेम्ब्रम का भी समर्थन किया है। पार्टी ने यह घोषणा कर रखी है कि लोबिन हेम्ब्रम अगर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरते हैं तो पार्टी उन्हें अपना समर्थन देगी और वहां से चुनाव नहीं लड़ेगी।
पार्टी अब लोबिन के निर्णय का इंतजार कर रही है। यही वजह है कि अब तक आठ में से बचे हुए तीन अन्य सीटों पर झारखंड पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।
ये भी पढ़ें- Ticket Cancellation Charges: रेलवे का बड़ा फैसला! अब वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर कटेंगे इतने रुपये
Summer Special Train : झारखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइम टेबल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Summer Special Train : झारखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइम टेबल