मटन कबाब-बिरयानी... Ranchi में टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाई दावत, मेन्यू जान मुंह में आ जाएगा पानी
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच होना है। इसे लेकर दोनों टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं। मंगलवार को खिलाड़ियों का होटल रेडिसन ब्लू में स्वागत किया गया। पहले दिन खिलाड़ी लाइट मूड में नजर आए और बिना किसी दबाव के तमाम लजीज पकवानों का लुत्फ उठाया। डिनर में इन्हें बिरयानी सुशी से लेकर तमाम चीजें परोसी गईं।
डिनर में उठाया जायकों का लुत्फ
आज दोनों टीमों के खिलाड़ी बहाएंगे ग्राउंड में पसीना
ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं प्रशंसक
स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चौकस
स्टेडियम की ओर आने-जाने वाली सड़क को रंग-रोगन कर खूबसूरत बनाया जा रहा है। स्टेडियम के बाहर काउंटर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। 28 फरवरी को दोनों टीमें रांची से धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएंगी।टिकट खरीदने वाले प्रशंसको ने क्या कहा
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम पहुंचा हूं। 23 से शुरू होने वाला टेस्ट मैच देखने के लिए उत्साहित हूं। मैंने 700 रुपये वाली टिकट ली है- साजिद।
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को देखने पूरे परिवार के साथ स्टेडियम आना है। इसलिए काउंटर से टिकट लेने आया हूं। दो 700 रुपये वाली और दो 2200 वाली टिकट लेनी है- अभिषेक कुमार।
इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। रांची में होने वाले चौथे टेस्ट में भी भारतीय टीम इंग्लैंड को परास्त करेगी- विवेक।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Budget Session को लेकर जमकर तैयारी, स्पीकर का अधिकारियों को निर्देश- विधायकों के पूछे गए सवालों का दें सही और सटीक जवाब यह भी पढ़ें: गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से छिना राइट टाइम का टैग, लगा लेटलतीफी का धब्बा; दुमका तक विस्तार के बाद से बिगड़ी चालस्टेडियम में रोहित शर्मा को खेलते हुए देखना है। पूरे परिवार के साथ टेस्ट मैच देखना है। भीड़ कम है तो टिकट आसानी से मिल रही है- संजय पूर्ति।