Move to Jagran APP

Indian Post: अब वाटरप्रूफ पैकिंग के साथ देश-विदेश भेजे अपना पार्सल; जानें, डाक विभाग का डिलीवरी चार्ज

Indian Post डाक विभाग अब आकर्षक पैकिंग के मामले में बड़ी ब्रांडेड कंपनियों को मात देने के लिए मैदान में उतर आया है। वाटरप्रूफ पैकिंग के साथ देश विदेश के लिए अब पार्सल पैकिंग सर्विस की व्यवस्था डाकघर में ही मिलने लगी है।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarUpdated: Fri, 14 Oct 2022 12:09 PM (IST)
Hero Image
Indian Post: डाक विभाग के माध्यम से वाटरप्रूफ पैकिंग के साथ देश-विदेश भेजे अपना पार्सल।
झुमरीतिलैया, (कोडरमा), [अरविंद चौधरी]। Indian Post डाक विभाग अब आकर्षक पैकिंग के मामले में बड़ी ब्रांडेड कंपनियों को मात देने के लिए मैदान में उतर आया है। डाक विभाग से पार्सल होनेवाली वस्तुओं की पैकिंग ऐसी होगी कि ब्रांडेड कंपनियां अपने आपको काफी पीछे महसूस करेंगी। सफेद कपड़े में बांधकर पार्सल करने की व्यवस्था को डाक विभाग बदल रहा है।

कोडरमा जिले में वाटरप्रूफ पैकिंग की सेवा शुरू

झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया के मुख्य डाकघर में वाटरप्रूफ पैकिंग की सुविधा दो दिनों से शुरू हो गई है। डाकघर से वाटरप्रूफ पैकिंग कर सामान भेजा जा रहा है। देश विदेश के लिए अब पार्सल पैकिंग सर्विस की व्यवस्था डाकघर में ही मिलने लगी है। इसमें 2 किलो और 5 किलो की पेटी को उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए 2 किलो का चार्ज 40 रुपये और 5 किलो का 52 रुपये रखा गया है। पहले दिन इसकी एक बुकिंग हुई।

डाक निरीक्षक ऋषिकांत सिंह ने किया शुभारंभ

इसका शुभारंभ कोडरमा के डाक निरीक्षक ऋषिकांत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पैकिंग के लिए 13 तरह के आइटम प्रयोग में लाए जाएंगे। इससे न तो आपका सामान पानी में गीला हो सकेगा और न ही टूट सकेगा। पार्सल सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर ये रहे उपस्थित

उद्घाटन के मौके पर झुमरीतिलैया के पोस्ट मास्टर ओपीएन घोलक, सुनील कुमार गोस्वामी, बालमुकुंद यादव, मंटू वर्मा, सौरभ कुमार, दिवाकर ठाकुर, शहंसाह अहमद, उमेश कुमार, निविता कुमारी, खुशबू कुमारी, कामिनी देवी आदि उपस्थित थे।

सामान भेजा जा रहा है, वह सुरक्षित रहे 

कोडरमा डाक निरीक्षक ऋषिकांत सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था में डाक विभाग ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि जो सामान भेजा जा रहा है, वह सुरक्षित रहे। टूटे नहीं। फूटे नहीं, और बारिश के मौसम में भींगे नहीं। इसके लिए पैकिंग में प्लास्टिक का फाइबर बैग, पेपर फाइबर बैग, बोप टेप, छोटे और बड़े बाक्स, प्लास्टिक फिल्म, रोल स्ट्रीच रेपिंग मशीन, स्ट्रेपिंग रोल सहित 13 तरह के आइटम पैकिंग के लिए डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है। यहां एक माह में एक हजार से अधिक पार्सल होते हैं।

विभाग का उद्देश्य यह है कि जो भी व्यक्ति पार्सल करते हैं, उनका सामान सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सके। कोडरमा जिले के अंतर्गत कोडरमा, केटीपीएस, डोमचांच, मरकच्चो, सतगावॉ एवं जयनगर उक्त डाकघर में भी उक्त व्यवस्था शीघ्र शुरू की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।