Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways: छठ पर बिहार जाना चाहते हैं तो इन ट्रेनों में है टिकट, जल्‍द कराएं बुकिंग

Indian Railways ट्रेन नंबर 08624 हटिया इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 25 वेटिंग चल रही है जबकि 18 नवंबर को 153 सीट 19 नवंबर को 340 सीट और 20 नवंबर को 348 सीट खाली हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Mon, 16 Nov 2020 08:17 AM (IST)
Hero Image
हटिया इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन में वेटिंग चल रही है।

रांची, जासं। छठ पूजा 20 और 21 नवंबर को है। इसे लेकर चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में 17 और 18 नवंबर को वेटिंग चल रही है। 19 नवंबर को कुछ सीटें खाली हैं। लेकिन घबराए नहीं। कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें अभी भी सीटों की भरमार है। ट्रेन नंबर 02364 रांची पटना स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन के सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 641 सीट, 18 नवंबर को 1017 सीट और 19 नवंबर को 1146 सीटें खाली हैं।

इसी तरह इस ट्रेन के एसी चेयर कार में 17 नवंबर को 7 सीट, 18 नवंबर को 38 सीट और 19 नवंबर को 52 सीटें खाली हैं। ट्रेन नंबर 08624 हटिया इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 25 वेटिंग चल रही है जबकि 18 नवंबर को 153 सीट, 19 नवंबर को 340 सीट और 20 नवंबर को 348 सीट खाली हैं। इस ट्रेन में स्लीपर का भी यही हाल है। 17 नवंबर को आरएसी 122 है। यानी अभी इसमें टिकट कराने पर सीट मिल सकती है। ‌

18 नवंबर को 170 सीटें और 19 नवंबर को 449 सीट खाली हैं। थर्ड एसी में इस ट्रेन में 16 नवंबर को 57 सीट, 17 नवंबर को 155 सीट, 18 नवंबर को 230 सीट और 19 नवंबर को 262 सीट खाली है। इस ट्रेन में सेकंड एसी में 16 नवंबर को 3 सीट खाली हैं। जबकि 17 नवंबर को आरएसी हैं। 18 नवंबर को 11 सीट, 19 नवंबर को 18 सीट और 20 नवंबर को 30 सीटें खाली हैं। यह ट्रेन हटिया से शाम 7:05 बजे और रांची से शाम को 7:25 बजे रवाना होगी। इसलिए इसमें टिकट लेकर आज भी सफर किया जा सकता है।

दुर्ग पटना स्पेशल ट्रेन नंबर 08891 रांची से आज यानी सोमवार की रात 9:10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के सामान्य चेयर कार में आज 32 और 17 नवंबर को 18 वेटिंग है। इसके स्लीपर में भी वेटिंग चल रही है। सोमवार को 39 वेटिंग और मंगलवार को 31 वेटिंग है। थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी में भी वेटिंग है। ट्रेन नंबर 08626 हटिया पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर में 17 और 18 नवंबर को नो रूम है। 19 नवंबर को 46 वेटिंग है।

जबकि 20 नवंबर को 29 सीटें उपलब्ध हैं। इस ट्रेन में स्लीपर में 17, 18 और 19 नवंबर को वेटिंग है। 20 और 21 को भी वेटिंग चल रही है।थर्ड एसी का भी यही हाल है। थर्ड एसी में भी वेटिंग चल रही है। जबकि सेकेंड एसी में 17 और 18 को वेटिंग है। 19 और 20 को इसमें सीटें खाली हैं और टिकट उपलब्ध है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर