Move to Jagran APP

Indian Railways: टाटानगर और गोड्डा के बीच चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन; देखें, समय-सारणी

Indian Railways Update रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में कुल 22 कोच होंगे। रेवले द्वारा अपडेट समय सारणी देखिए...

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarPublished: Thu, 20 Oct 2022 09:50 AM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2022 09:51 AM (IST)
Indian Railways Update: टाटानगर और गोड्डा के बीच चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन।

रांची, जासं। Indian Railways Update रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टाटानगर - गोड्डा- टाटानगर के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 03410 गोड्डा – टाटानगर स्पेशल एक्सप्रेस का उद्घाटन 22 अक्टूबर को गोड्डा से किया जाएगा, इसके बाद ट्रेन 13.00 बजे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का हंसडीआ, भागलपुर, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए मुरी आगमन 04.30 बजे प्रस्थान 04.35 बजे एवं टाटानगर आगमन 07.00 बजे होगा।

टाटानगर से नियमित परिचालन 24 से

टाटानगर - गोड्डा- टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन टाटानगर से 24 अक्टूबर एवं गोड्डा से 25 अक्टूबर से होगा। ट्रेन 18185 टाटानगर - गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 24 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी। टाटानगर प्रस्थान 14.00 बजे, मुरी आगमन 16.15 बजे प्रस्थान 16.20 बजे, तथा ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, किउल, भागलपुर, हंसडीहा होते हुए गोड्डा आगमन 07.20 बजे होगा।

गोड्डा से परिचालन 25 अक्टूबर से

ट्रेन 18186 गोड्डा – टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 25 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को गोड्डा से प्रस्थान करेगी। गोड्डा प्रस्थान 12.40 बजे, तथा ट्रेन का हंसडीहा, भागलपुर, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए मुरी आगमन 04.15 बजे प्रस्थान 04.20 बजे एवं टाटानगर आगमन 06.45 बजे होगा।

ये है कोच का विवरण

इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के तीन कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के तीन कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, कुल 22 कोच होंगे।

एयरपोर्ट पर माक ड्रिल, आग पर पाया काबू

भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं इंडियन आयल कारपोरेशन के संयुक्त अभियान के तहत बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची के अग्निशमन कार्मिकों द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन केंद्र पर माक ड्रिल किया गया। इस दौरान अग्निशमन कार्मिकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। घटना के दौरान आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। साथ ही बचाव के उचित उपकरण व अग्निशामक यंत्र के इस्तेमाल की भी जानकारी दी गई।

इस मौके पर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची के निदेशक केएल अग्रवाल, विमानन सुरक्षा अधिकारी व इंडियन आयल कारपोरेशन से स्टेशन प्रभारी पीयूष कुमार तथा भारत पेट्रोलियम से स्टेशन प्रभारी विजय कुमार और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के स्टेशन प्रभारी प्रशांत गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एयरपोर्ट परिसर लगी प्रदर्शनी

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची के निदेशक परिसर में क्राफ्टट्राइब समूह के माध्यम से कार्यालय विमानपत्तन निदेशक परिसर में स्थानीय आदिम वासियों(सबरी जनजाति) द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बिरसा मुंडा हवाईअड्डा, रांची एवं कल्याणमयी संस्था, रांची के संयुक्त प्रयास से प्रदर्शनी लगाई गई।

झारखंड राज्य के खूंटी जिले में सबरी जनजाति के निवासियों द्वारा काशी-घास जो कि अधिकाधिक मात्रा में झारखंड राज्य में पाई जाती है। इसके इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोग के सामान निर्मित किए जाते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के दौरान विमानपत्तन निदेशक केएल अग्रवाल, कल्याणमयी, रांची अध्यक्ष रिचा अग्रवाल एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.