Jharkhand News: हजारीबाग का रहने वाला ISIS आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, NIA ने घोषित कर रखा था तीन लाख का इनाम
Isis Terrorist Arrested देश में ISIS के नेटवर्क को खंगाल रही NIA के मोस्ट वांटेड तीन आंतकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों कुख्यात आतंकियों की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। एनआईए ने तीनों आतंकी पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसमें से आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा हजारीबाग का रहने वाला है।
By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:15 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। देश में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल को खंगाल रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के तीन कुख्यात आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आतंकियों में शहनवाज सफीउज्जमा आलम उर्फ सफीउज्जमा उर्फ अब्दुल्ला के अलावा रिजवान अब्दुल हाजी अली व मोहम्मद अरशद वारसी शामिल हैं। मुंबई में इसी साल दर्ज केस आरसी/05/2023/मुंबई में तीनों को फरार घोषित करते हुए एनआईए ने तीन-तीन लाख रुपये का इनाम रखा था।
इन आतंकियों पर पुणे के जंगल में बम विस्फोट का ट्रायल करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। एनआईए ने मोहम्मद शहनवाज के ठिकाने से पिस्टल, आइईडी बनाने के सामान, विस्फोटक, केमिकल, जेहादी व बम बनाने का साहित्य आदि बरामद किया था।
विस्फोट करने की बना रहे थे योजना
इनकी योजना देश में आतंक फैलाने की थी। ये उत्तर भारत को अशांत करने के लिए जगह-जगह बम विस्फोट की योजना बना रहे थे। इन तीनों ही आतंकियों की तलाश जारी थी। इसी बीच इनके दिल्ली में छुपे होने की सूचना पर छापेमारी हुई और तीनों पकड़े गए।
गिरफ्तार शहनवाज सफीउज्जमा आलम मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले के पेलावल स्थित पगमिल का निवासी है। उसका पासपोर्ट रांची में 31 अक्टूबर 2016 को बना था, जिसकी वैधता 30 अक्टूबर 2026 तक है। पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि पांच मार्च 1993 है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोहम्मद शहनवाज के दूसरे साथी जिस मोहम्मद अरशद वारसी को गिरफ्तार किया है, उसका भी झारखंड कनेक्शन बताया जा रहा है। उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। वहीं, तीसरा सहयोगी रिजवान अब्दुल हाजी अली कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।