Move to Jagran APP

Jharkhand में कोयला कारोबारियों के 56 ठिकानों पर IT का छापा, ज्वैलरी समेत 3.70 करोड़ की नकदी बरामद; अब भी जारी है रेड

झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल ग्रुप और दीपक कुमार पोद्दार समूह के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। यह छापेमारी अगले दो दिनों तक चलने की संभावना है। अनिल गोयल ग्रुप के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी की बरामदगी हो चुकी है। वहीं दीपक कुमार पोद्दार समूह के ठिकानों से आयकर विभाग को 70 लाख रुपये मिले हैं।

By Dilip Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 18 Jan 2024 10:29 PM (IST)
Hero Image
धनबाद के धनसार में रेडिशन ब्लू व वेडलाक होटल की संपत्ति का भी किया जा रहा है आकलन।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के दो बड़े कोयला कारोबारियों से जुड़े चार राज्यों के 56 ठिकानों पर आयकर चोरी मामले में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। यह छापेमारी अगले दो और दिनों तक चलने की संभावना है। अब तक की छापेमारी में कोयला कारोबारी अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल ग्रुप के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी की बरामदगी हो चुकी है।

वहीं, कोयला कारोबारी दीपक कुमार पोद्दार समूह के ठिकानों से आयकर विभाग को 70 लाख रुपये नकदी के अलावा सोने के 2.5 किलोग्राम जेवरात मिले हैं। आयकर विभाग को दोनों ही समूह से संबंधित ठिकानों से भारी मात्रा में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिसका सत्यापन चल रहा है।

विशेषज्ञों की मदद से कोयला स्टॉक के आकलन जारी 

आयकर विभाग ने कोयला खनन व स्टॉक के आकलन के लिए सीसीएल, बीसीसीएल के विशेषज्ञों की टीम की मदद ली है। वहीं, रायगढ़ स्थित दीपक कुमार पोद्दार के रायगढ़ स्थित स्पंज आयकर कंपनी की संपत्ति के आकलन के लिए सेल भिलाई के विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

संबंधित ठिकानों से डेटा व डिजिटल साक्ष्य मिले

आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में दोनों ही समूहों के संबंधित ठिकानों से डेटा व डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिसका फोरेंसिक विश्लेषण चल रहा है।

दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े धनबाद में होटल रेडिशन ब्लू व वेडलॉक होटल एंड रिसार्ट की संपत्ति का भी आकलन किया जा रहा है। आयकर विभाग को आशंका है कि इस छानबीन में बड़ी आयकर चोरी का खुलासा होगा।

गोयल के 38 व पोद्दार के 18 ठिकानों पर छापेमारी जारी

आयकर विभाग की छापेमारी अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल के 38 व दीपक कुमार पोद्दार के 18 ठिकानों पर जारी है। जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है ये बिहार, झारखंड, कोलकाता व छत्तीसगढ़ में हैं।

आयकर विभाग की टीम ने रायगढ़, कोलकाता, पुरुलिया, धनबाद, रांची, बोकारो व रामगढ़ में भी तलाशी ली है। सभी ठिकानों से भारी मात्रा में कोयले की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

विभाग के अधिकारी कोयले के स्टाक व दस्तावेज का मिलान कर रहे हैं। आयकर विभाग ने आरोपितों से जुड़े हार्डकोक प्लांट, उनके आवास, कोयला डिपो, उनके कार्यालय आदि में तलाशी जारी रखी है।

यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं कहते डॉक्‍टर को भगवान का रूप! बचपन से ट्यूमर का दर्द झेल रही लड़की को RIMS ने दी नई जिंदगी; नौ घंटे तक चला ऑपरेशन

RIMS Ranchi: अगले हफ्ते शुरू हो जाएगा न्यूरोसर्जरी का 50 बेड का वार्ड, बन्‍ना गुप्‍ता करेंगे उद्घाटन; मिलेगी हाई-फाई सुविधाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।