शराब व मौज के लिए आइटीआइ के छात्र बने अपराधी, करते थे झपटमारी
रांची शराब मौज-मस्ती और गर्लफ्रेंड के शौक में आइटीआइ के छात्र अपराधी बन गए। इन्होंने शहर में झपटमारी से दहशत फैला रखी थी।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 10 Aug 2019 06:28 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची : शराब, मौज-मस्ती और गर्लफ्रेंड के शौक में आइटीआइ के छात्र अपराधी बन गए। शहर में घूम-घूमकर झपटमारी करने लगे। फिल्म धूम से प्रेरित झपटमारों ने राह चलती महिलाओं-लड़कियों का जीना मुहाल कर रखा था। ऐसे ही अपराधियों के गिरोह के तीन साथियों को चुटिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीन अपराधियों में दो अपराधी आइटीआइ के छात्र हैं और बिहार तथा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शहर में लूट-स्नैचिंग को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों ने आठ थाना क्षेत्रों में आतंक मचा रखा था।
जिन तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, उनमें ऋषभ कुमार उर्फ छोटू (22), गौरव कुमार (22) व रजनीश उर्फ अक्षय (20) शामिल हैं। ऋषभ बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला हैं और रांची में चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी हनुमान मंदिर के समीप रहता था। वहीं, गौरव कुमार उर्फ गोरे उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है, वह चुटिया में ही हटिया तालाब के समीप गुप्ता निवास में रहता था। तीसरा अपराधी रजनीश कुमार बिहार के भागलपुर का रहने वाला है और वर्तमान में चुटिया के ही साउथ रेलवे कॉलोनी में किराए पर रहता था। ऋषभ आइटीआइ का छात्र है और रजनीश आइटीआइ पास कर चुका है। ये बिहार व यूपी से पढ़ाई करने के लिए रांची आए थे, लेकिन शहर की चमक-दमक में बहक गए और अपराध की दुनिया में उतर गए। अब तक की छानबीन में तीनों ही आरोपितों ने बताया है कि वे शहर में अब तक 11 जगहों पर लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं। ये पुलिस की नाक में दम कर रखे थे। पिछले दो महीने में चेन झपटमारी व लूट की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। पुलिस ने इनके पास से लूट व छिनतई में प्रयुक्त हॉर्नेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इस मोटरसाइकिल में ये फर्जी नंबर जेएच01सीबी-9025 लगाए थे। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से काला हेलमेट, पाच मोबाइल और 2700 रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस झपटमारी व लूट के सामान को जब्त करने की कोशिश में जुटी है। तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एक एसआइटी गठित की थी। एसआइटी में लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर सहित पाच थानेदार शामिल थे। इन्हें सिटी डीएसपी व सदर डीएसपी मॉनिटरिंग कर रहे थे।
फिल्म 'धूम' से प्रेरित थे, चलती बाइक पर बदल लेते थे शर्ट बाइकर्स गैंग के ये अपराधी फिल्म 'धूम' से प्रेरित थे। इनके पास से मोटरसाइकिल के अलावा काला शीशा वाला हेलमेट भी बरामद किया गया है। ये अपराधी छिनतई में पुलिस को चकमा देने वाले विभिन्न रंग के शर्ट रखते थे। किसी भी वारदात के बाद चलती मोटरसाइकिल पर ये अपनी शर्ट बदल लेते थे। बिहार के नालंदा का रहने वाला ऋषभ एक हाथ से मोटरसाइकिल चलाकर चेन झपटने में शातिर है। वह फिल्म धूम को अपना पसंदीदा फिल्म बताता है। झपटमारी की घटनाओं में मिले सीसीटीवी फुटेज में वह काले रंग का हेलमेट पहने, महिलाओं के पास से एक हाथ से मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखा है। वह दूसरे हाथ से चेन भी झपट लेता था। डकैती मामले में जेल जा चुका है गौरव
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला गौरव का अपराधिक इतिहास रहा है। वह डकैती के केस में एक बार जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार गौरव पिछले कई माह से चुटिया हटिया तालाब के पास छात्र बनकर किराये के मकान में रहता था। पढ़ाई के बहाने सुबह घर से निकलता था और शाम के समय सड़कों पर सोने की चेन व मोबाइल छिनकर घर लौट जाता था। मकान मालिक को भी इसकी भनक नहीं रहती थी। मगर, चुटिया पुलिस ने जब छापेमारी कर पकड़ा, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है। वीवीआइपी इलाके होते थे निशाने पर गौरव व रजनीश के साथ मिलकर ऋषभ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक छिनतई की वारदातों को अंजाम दे चुका है। यहां की महिलाओं व छात्राओं को सर्वाधिक निशाना बनाया गया है। इनके खिलाफ रांची के चुटिया, लालपुर, डोरंडा, जगन्नाथपुर, बरियातू, लोअर बाजार, अरगोड़ा व नामकुम थाने में इनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। तीनों ने राची के पिठोरिया इलाके से एक ट्रक का चेसिस भी चुरा लिया था। लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था ऋषभ शहर के अलग-अलग इलाकों से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले ऋषभ की पहचान पुलिस ने की। इस मामले को लेकर जब पुलिस जाच में जुटी तो यह जानकारी मिली कि ऋषभ राची के चुटिया इलाके में छात्र बनकर एक किराए के मकान में रह रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो वह बंद कमरे में एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। ऋषभ से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो गिरोह के बाकि दो सदस्य गौरव और रजनीश की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों पकड़े गए। आठ थानों को थी इनकी तलाश शहर में इन अपराधियों का आतंक था। इनकी गिरफ्तारी के लिए लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह, चुटिया थानेदार रवि ठाकुर के अलावा तकनीकी सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई। लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि इन अपराधियों ने छिनतई किए गए सोने के गहनों को बेच दिया था। पुलिस की टीम अब वैसे च्वेलर्स दुकानदारों की तलाश कर रही है, जो इन अपराधियों से झपट मारी की गई चेन की खरीदारी करते हैं।अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।