JAC 10th Result 2024: इस बार 5 प्रतिशत गिरा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, बेटियाें ने लहराया परचम
शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक)-2024 का परिणाम जारी हुआ और इस बार इस परीक्षा में 90.39 परीक्षार्थियों ने बाजी मारी वहीं पिछले वर्ष इस परीक्षा में 95.47 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। यानी कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार परिणाम में 5.08 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इस बार भी परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। JAC 10th Result 2024 Dropped 5 Percent: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक)-2024 का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। इसमें 90.39 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। पिछले वर्ष इस परीक्षा में 95.47 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
इस तरह पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार परिणाम में 5.08 प्रतिशत की गिरावट आई है। अच्छी बात यह है कि इस बार भी इस परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। यहां तक कि पहले तीन स्थान पर छात्राएं ही रही हैं।
इतनी फीसदी छात्राएं हुईं सफल
वहीं, इस परीक्षा में भाग लेनेवाली 91 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं, जबकि छात्रों का परिणाम 89.70 प्रतिशत रहा। इस बार टॉप टेन में जहां पहले तीन स्थान पर छात्राओं का कब्जा रहा है, वहीं हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की 19 छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाया है।पहले तीन स्थान पर रहनेवाली छात्राएं भी इसी स्कूल से हैं। इस स्कूल की छात्रा चतरा निवासी ज्योत्सना ज्योति 496 अंक (500 अंक में) लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं। इस तरह, इन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले। इसी स्कूल की सना संजोरी 493 अंक (98.6 प्रतिशत) लाकर दूसरे स्थान पर रहीं।
ये भी रहीं टॉप 10 में शामिल
इसी स्कूल की करिश्मा कुमारी तथा सृष्टि सौम्या 492 अंक (98.4 प्रतिशत) लाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। रांची के उर्सुलाइन कान्वेंट उच्च विद्यालय की प्रतिभा महतो तथा संत जान्स हाई स्कूल के सुमित कुमार महतो संयुक्त रूप से रांची जिला के टॉपर रहे हैं।दोनों को 491 अंक (98.2 प्रतिशत) मिले हैं। इस बार टॉप टेन में विभिन्न स्कूलों के कुल 44 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। पिछले वर्ष इस परीक्षा में टॉप टेन में 64 प्रतिशत विद्यार्थी सम्मिलित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ओएमआर शीट पर नहीं हुई थी परीक्षा
परिणाम में गिरावट की बड़ी वजह इस बार ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं लेना माना जा रहा है। इस बार यह परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली गई थी। साथ ही इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या प्रत्येक विषय में 30 कर दी गई थी। इस तरह, 30 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे।वहीं, 50 अंकों के लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे। 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन/व्यावहारिक से मिलने थे। पिछले वर्ष 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ तथा इतने ही अंकों के लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे।पहली बार अप्रैल माह में जारी हुआ परिणाम
जैक ने पहली बार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम इतना शीघ्र अप्रैल माह में जारी किया है। इससे पहले इस परीक्षा का परिणाम मई या जून माह में जारी किया जाता रहा है। बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी।कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- 54.20 प्रतिशत (सफल परीक्षार्थियों में) विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण। परीक्षा में भाग लेनेवाले कुल विद्यार्थियों में 49 प्रतिशत को प्रथम श्रेणी।
- 40.63 प्रतिशत (सफल परीक्षार्थियों में) ने द्वितीय श्रेणी में प्राप्त की सफलता। परीक्षा में भाग लेनेवाले कुल विद्यार्थियों में 36.72 प्रतिशत को यह उपलब्धि।
- 5.17 प्रतिशत (सफल परीक्षार्थियों में) को तृतीय श्रेणी से करना पड़ा संतोष। परीक्षा में भाग लेनेवाले कुल विद्यार्थियों में 4.67 को मिली यह श्रेणी।
- 9.61 प्रतिशत परीक्षार्थी इस परीक्षा में रहे असफल।
परीक्षा में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों का समीकरण
- परीक्षा के लिए आवेदन देने वाले विद्यार्थियों की संख्या : 4,21,678
- परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या : 4,18,623
- परीक्षा में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थियों की संख्या : 3,78,398
- प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या : 2,05,110
- द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या : 1,53,733
- तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 19,555