JAC 10th Result 2024 : जैक का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने इस बार मारी बाजी; 90.31 प्रतिशत रहा रिजल्ट
JAC 10th Result 2024 झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। 91 प्रतिशत छात्राएं और 87.70 छात्र सफल रहे। दसवीं का रिजल्ट इस बार 90.31 प्रतिशत रहा। झारखंड की टाप थ्री में भी छात्राओं का ही दबदबा कायम रहा। 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ ज्योत्सना ज्योति बनीं पहली टॉपर।
जागरण संवाददाता, रांची। JAC 10th Result 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड ने शुक्रवार को जैक परिसर में मैटि्रक का रिजल्ट जारी कर दिया। दसवीं का रिजल्ट इस बार 90.31 प्रतिशत रहा। एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है।
लड़कियों ने लहराया परचम
91 प्रतिशत छात्राएं और 87.70 छात्र सफल रहे। फर्स्ट डिविजन में 205110 विद्यार्थी (54.20 प्रतिशत), सेकेंड डिविजन 153733 विद्यार्थी (40.63 प्रतिशत) और थर्ड डिविजन में 19555 विद्यार्थी (5.17 प्रतिशत) सफल रहें। झारखंड की टाॅप थ्री में छात्राओं का ही कब्जा रहा। तीनों छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की हैं।
ज्योत्सना ज्योति बनीं पहली टॉपर
पहली टाॅपर ज्योत्सना ज्योति, 99.2 प्रतिशत, सना संजोरी 98.6 प्रतिशत, करिश्मा कुमारी व सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत है। जैक 10वीं रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया। जैक ने पहली बार अप्रैल में ही रिजल्ट जारी किया है।हजारीबाग के एक ही स्कूल की 19 छात्राएं टाॅप 10 में
टाॅप टेन की सूची में हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की 19 छात्राएं शामिल हैं। टाॅप टेन में कुल 44 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
टॉपरों को किया जाएगा सम्मानित
पहले मई-जून में परिणाम जारी होते थे। चुनाव को देखते हुए 20 दिन पहले की रिजल्ट को जारी किया गया है। अगले दस दिनों 12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जैक चेयरमैन ने बताया कि इस बार भी टॉपरों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।जैक मैट्रिक के रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम नंबर वन बना है। यहां के कुल 94 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 23555 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।