Move to Jagran APP

JAC 11th Result 2023: जैक ने जारी किया 11वीं का रिजल्ट, 98.15 प्रतिशत हुए सफल, रांची का प्रदर्शन सबसे खराब

JAC 11th Result 2023 झारखण्ड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) द्वारा 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें 98.15 प्रतिशत बच्‍चे सफल हुए हैं। रांची सबसे खराब प्रदर्शन के साथ 23वें स्थान पर है जबकि कोडरमा अव्‍वल आया है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Tue, 13 Jun 2023 03:18 PM (IST)Updated: Tue, 13 Jun 2023 03:18 PM (IST)
जैक (Jharkhand Academic Council) ने जारी किया 11वीं का रिजल्ट।

जासं, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 11वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार को आनलाइन जारी कर दिया। राज्य भर में 11वीं का 98.15 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 11वीं में 6780 बच्चे फेल कर गए, जबकि 9984 बच्चे अनुपस्थित रहे।

जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने परिणाम जारी करते हुए कहा कि सभी जिलों का परिणाम बेहतर रहा। सभी 24 जिलों का परिणाम 96 प्रतिशत से ऊपर रहा। छह जिलों का रिजल्ट 99 प्रतिशत से ऊपर रहा। जबकि रांची 23वें स्थान पर है।

बेहतर रिजल्ट कोडरमा का रहा

सबसे बेहतर रिजल्ट कोडरमा का रहा। कोडरमा का पास प्रतिशत 99.74 रहा, जबकि दूसरे स्थान पर हजारीबाग 99.51 प्रतिशत से आगे रहा। बोकारो, सिमडेगा, लातेहार और गुमला का पास प्रतिशत 99 से ऊपर रहा।

जबकि सबसे निचले पायदान में रांची और पश्चिम सिंहभूम रहा। रांची का रिजल्ट 96.65 प्रतिशत और प. सिंहभूम का रिजल्ट 96.20 प्रतिशत रहा। मालूम हो कि अभी तक हर परीक्षा में कोडरमा अव्वल रहा है।

फेल हुए स्टूडेंट्स का नहीं होगा रीटेस्ट

मालूम हो कि फेल हुए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से एक और मौका नहीं दिया जायेगा। बोर्ड की ओर से ऐसे सभी नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। इससे पहले मैट्रिक व इंटर के अंक से असंतुष्ट छात्रों से पुन मूल्यांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा था।

आठवीं में 26 हजार बच्चे असफल हुए हैं

इससे पहले जैक ने झारखंड बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें इस वर्ष 5,43,164 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें से 5,15,688 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। इस वर्ष 8वीं का पास पर्सेंटेज 94.94 फीसदी दर्ज किया गया है। 26,298 स्टूडेंट्स 8वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.