JAC 12th Result 2024 : झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे में लड़कियों ने मारी बाजी, कॉमर्स के टॉप टेन में सभी छात्राएं
JAC 12th Result 2024 झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। विज्ञान वाणिज्य एवं कला तीनों संकायों में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। कॉमर्स में टॉप टेन की लिस्ट में छात्राएं ही शामिल रही हैं जबकि आर्ट्स और साइंस में भी छात्राओं का दबदबा रहा है। रांची की स्नेहा विज्ञान जीनत परवीन कला तथा गुमला की प्रतिभा वाणिज्य की टाॅपर हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य एवं कला तीनों संकायों में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। तीनों संकायों की टाॅपर छात्राएं हैं। तीनों संकायों में टाॅप टेन में भी छात्राओं का दबदबा है। यहां तक कि वाणिज्य में टाॅप 10 में सम्मिलित सभी 12 छात्राएं ही हैं।
तीनों संकायों में छात्राओं ने मनवाया लोहा
इंटरमीडिएट विज्ञान में रांची के उर्सुलाइन इंटर काॅलेज की स्नेहा, वाणिज्य में भी इसी काॅलेज की प्रतिभा साहा
तथा कला में राजकीय प्लस टू हाई सकूल, कांके की जीनत परवीन अपने-अपने संकाय में सर्वाधिक अंक लाकर स्टेट टाॅपर बनी है।
छात्राओं ने दिखाया जलवा
तीनाें संकायों की परीक्षा में छात्राओं का दबदबा का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जहां वाणिज्य के सभी टाॅप टेन में छात्राएं सम्मिलित हैं। वहीं, वाणिज्य में टाॅप टेन में सम्मिलित 20 परीक्षार्थियों में 14 लड़कियां हैं। इसी तरह, कला में टाॅप टेन में सम्मिलित 16 परीक्षार्थियों में तीन ही लड़के हैं। बाकी 13 छात्राएं हैं।
इतने विद्यार्थी हुए सफल
इंटरमीडिएट विज्ञान में 72.70 प्रतिशत, वाणिज्य में 90.60 प्रतिशत तथा कला में 93.16 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं।पिछले वर्ष के परिणाम की तुलना करें तो विज्ञान एवं कला में पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम में गिरावट आई है। इस बार विज्ञान में आठ प्रतिशत तथा कला में 2.7 प्रतिशत कम परीक्षार्थी सफल हुए। हालांकि, वाणिज्य के परिणाम में सुधार हुआ है। इस संकाय में इस बार दो प्रतिशत अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें:Ranchi पर बढ़ रहा खतरा, हर दस साल में तापमान में हो रहा .33 डिग्री सेल्सियस का इजाफा, अभी से संभलें नहीं तो...
Indian Railway : अब नहीं होंगे बालासोर जैसे भीषण रेल हादसे! इस हाईटेक तकनीक से लैस होंगी ट्रेनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।