Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JAC Jharkhand 10th 12th Result: इंटरमीडिएट विज्ञान में 84.29 प्रतिशत को प्रथम श्रेणी... महज 13 ही तृतीय श्रेणी में हुए पास

JAC Jharkhand 10th 12th Result 2022 झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी परिणाम के अनुसार मैट्रिक में 57.75 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम तथा 31.84 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण। पिछले साल की अपेक्षा मैट्रिक में घट गई प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या।

By M EkhlaqueEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:52 PM (IST)
Hero Image
JAC Jharkhand 10th 12th Result: इंटरमीडिएट विज्ञान में 84.29 प्रतिशत को प्रथम श्रेणी... महज 13 ही तृतीय श्रेणी में पास

रांची, राज्य ब्यूरो। JAC Jharkhand 10th 12th Result 2022 झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडिएट विज्ञान में जहां इस बार रिकार्ड रिजल्ट रहा, वहीं इस परीक्षा में 84.29 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। पिछली परीक्षा में लगभग इतने (86.89 प्रतिशत) परीक्षार्थी सभी श्रेणियों में उत्तीर्ण हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम कितना बेहतर रहा, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसमें महज 13 परीक्षार्थियों को ही तृतीय श्रेणी से संतोष करना पड़ा। यह कुल परीक्षार्थियों का एक प्रतिशत भी नहीं है। तीन परीक्षार्थियों को कोई श्रेणी प्राप्त नहीं हुई है तथा उसे सिर्फ उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में 84.29 प्रतिशत प्रथम तथा 7.87 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मैट्रिक की परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में पांच प्रतिशत से भी कम परीक्षार्थियों काे असफलता हाथ लगी। इसमें 57.75 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम तथा 31.84 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। लगभग छह प्रतिशत को तृतीय श्रेणी से संतोष करना पड़ा है। मैट्रिक की परीक्षा का पिछले वर्ष के परिणाम से तुलना करें तो प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या इस बार घट गई है, जबकि तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवालों की संख्या बढ़ी है। पिछले वर्ष इस परीक्षा में 62.49 प्रतिशत परीक्षार्थियों को प्रथम, 30.89 प्रतिशत को द्वितीय तथा 2.56 प्रतिशत को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुए थी।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक)

  • आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या : 3,99,920
  • परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या : 3,91,100
  • परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 3,73,892
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 2,25,854
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 1,24,514
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 23,524
  • कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत : 95.60 प्रतिशत

इंटरमीडिएट विज्ञान

  • आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या : 66,309
  • परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या : 64,976
  • परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 59,902
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 54,769
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 5,117
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 13
  • कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत : 92.19 प्रतिशत
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर