Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JAC Jharkhand 10th 12th Result: मैट्रिक, इंटर विज्ञान के रिजल्ट में बेटियाें का परचम... हजारीबाग की प्रिया इंटर में स्टेट टापर

JAC Jharkhand 10th 12th Result 2022 95.60 प्रतिशत परीक्षार्थी मैट्रिक तथा 92.19 प्रतिशत इंटरमीडिएट विज्ञान में उत्तीर्ण। पिछले वर्ष की अपेक्षा इंटरमीडिएट परीक्षा में 5.30 प्रतिशत अधिक रिजल्ट। अबतक का रिकार्ड। मैट्रिक की परीक्षा में छह परीक्षार्थी 490 अंक लाकर हुए टापर। इनमें पांच बेटियां।

By M EkhlaqueEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 09:30 PM (IST)
Hero Image
JAC Jharkhand 10th 12th Result: मैट्रिक, इंटर विज्ञान रिजल्ट में बेटियाें का परचम... हजारीबाग की प्रिया इंटर में स्टेट टापर

रांची, राज्य ब्यूरो। JAC Jharkhand 10th 12th Result Updates 2022 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इस वर्ष की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) तथा इंटरमीडिएट विज्ञान का परिणाम जारी कर दिया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को परिणाम जारी किया। दोनों परीक्षाओं में बेटियाें ने अपना परचम लहराया है। मैट्रिक की टापर घोषित छह छात्राओं में जहां पांच छात्राएं हैं, वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान में भी कई टाप स्थानों में अपना कब्जा जमाया है। इंटरमीडिएट विज्ञान में इंटर साइंस कालेज, हजारीबाग की छात्रा प्रिया कुमारी स्टेट टापर घोषित हुई है। मैट्रिक में जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा सहित छह परीक्षार्थी टापर बने हैं। हालांकि इनके साथ पांच अन्य छात्राओं ने भी 490 अंक प्राप्त कर टापरों की सूची में स्थान पाया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, इस बार मैट्रिक परीक्षा में 95.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। पिछले साल इस परीक्षा में पिछले साल 95.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस तरह, परिणाम में आंशिक रूप से 0.35 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में 92.19 प्रतिशत परिणाम रहा जो एक रिकार्ड है। पिछले साल इस परीक्षा का परिणाम 86.89 प्रतिशत रहा था। इस तरह, इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा 5.3 प्रतिशत अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

इंटरमीडिएट विज्ञान में बेटियों ने मारी बाजी

इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। इस परीक्षा शामिल छात्राओं में 92.24 प्रतिशत छात्राएं तथा छात्रों में 92.16 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए। हालांकि मैट्रिक में छात्राएं थोड़ा पीछे रह गईं। इसमें छात्रों का परिणाम 95.71 प्रतिशत तथा छात्राओं का परिणाम 95.50 प्रतिशत रहा।

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट विज्ञान दोनों के परिणाम में कोडरमा अव्वल

जिलों की बात करें तो मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट दोनों के परिणाम में कोडरमा अव्वल रहा है। मैट्रिक की परीक्षा में यहां का सबसे अधिक 98.126 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट विज्ञान में भी कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां से परीक्षा में शामिल 97.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं, इस परीक्षा में सबसे खराब रिजल्ट गुमला का रहा, जहां से 82.52 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए। यहां 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। हालांकि मैट्रिक की परीक्षा में गुमला 11वें स्थान पर रहा। मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में सबसे फिसड्डी जिला जामताड़ा रहा, जहां 90.441 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हालांकि यहां भी 90 प्रतिशत से अधिक परिणाम बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।

हेमंत सोरेन ने सफल छात्रों को दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का परिणाम घोषित हुआ है। इस अवसर पर सभी सफल छात्र-छात्राओं को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर मैं बच्चों का मार्गदर्शन करनेवाले सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

मैट्रिक के प्रथम टापर

  • अभिजीत शर्मा 490 एसआरके हाई स्कूल, बिष्ठुपुर
  • तन्नु कुमारी 490 प्लस टू हाई स्कूल, बोआरीजोर
  • तानिया साह 490 कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर
  • रिया कुमारी 490 गर्ल्स हाई स्कूल, हरिहरगंज
  • निशा वर्मा 490 इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग
  • नीशु कुमारी 490 कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर

सेंकड टापर

  • राहुल रंजन तिवारी 489 सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
  • स्वेता कुमारी गुप्ता 489 स्ट्रानेट हाई स्कूल तंदुआ, हरिहरगंज

थर्ड टापर

  • शिवम कुमार 488 स्ट्रानेट हाई स्कूल तंदुआ, हरिहरगंज
  • रीना कुमारी 488 संत जेवियर हाई स्कूल गदी, टुंडी
  • खुशी कुमारी 488 उर्सलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
  • विशाल कुमार शर्मा 488 सनरेज हाई स्कूल, पालाजाेरी
  • अभिजीत कुमार 488 उत्क्रमित हाई स्कूल मोदीडीह
  • मनीषा कुमारी 488 उर्सलाइन कान्वेंट, रांची

इंटरमीडिएट विज्ञान की तीन टापर

  • फर्स्ट टापर : प्रिया कुमारी 489 इंटर साइंस कालेज, हजारीबाग
  • सेकंड टापर : प्रिया कुमारी 486 इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग
  • थर्ड टापर : जूही परवीन 485 इंटर साइंस कालेज, हजारीबाग
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर