'ये तो हमारे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे', जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना; न्याय पत्र पर दी सफाई
झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। हालांकि बाकी बचे तीन चरणों के लिए सभी दलें अपनी ताकतें झोंकने में जुटी है। इस बीच पक्ष-विपक्ष के बीच खूब बयानबाजी भी देखने को मिल रहा है। अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को रांची में कहा प्रधानमंत्री मोदी हमारे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जयराम ने कहा कि पीएम हमारे घोषणापत्र को सबसे अधिक प्रचारित करने वाले निकले। प्रधानमंत्री ने भले ही हमारे न्याय पत्र के बारे में गलत बातें प्रचारित कीं, लेकिन उनके द्वारा चर्चा किए जाने के बाद 19 अप्रैल से अब तक हमारे घोषणापत्र को पांच लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।
जयराम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए गलत और झूठे मुद्दे उठा रहे हैं। संविधान के मुद्दे पर जयराम ने कहा कि आरएसएस शुरू से देश के संविधान को झुठलाता रहा है। सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्पष्ट करें कि उनकी विचारधारा संविधान को मानती है या नहीं। यह भी बताएं कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जातिगत गणना के मुद्दे से प्रधानंत्री क्यों भाग रहे हैं।
नोट: खबर अपडेट की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Alamgir Alam Arrested: टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर आलम अरेस्ट, PS के नौकर के घर मिला था नोटों का पहाड़
जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी, झारखंड से गुजरने वाली चार ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।