Jamtara: जिन पांच साइबर ठगों पर बनी थी जामताड़ा वेब सीरीज, उन्हें आज मिलेगी सजा
Jamtara Cyber Crime बैंक अधिकारी बनकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले जामताड़ा के पांच साइबर ठगों को अदालत ने दोषी करार दिया है। पांचों साइबर अभियुक्तों को ईडी की कोर्ट आज सजा सुनाएगी। सभी अभियुक्त जामताड़ा के नारायणपुर के मिरगा गांव के रहनेवाले हैं। इन्हीं साइबर ठगों की कहानी पर जामताड़ा वेब सीरीज बनी थी। इन्होंने साइबर अपराध से 66 लाख की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jamtara Cyber Crime बैंक अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने वाले पांच साइबर अभियुक्तों को ईडी कोर्ट मंगलवार को सजा सुनाएगी। कोर्ट ने इन्हें गत 20 जुलाई को इस मामले में दोषी करार दिया था।
इन अभियुक्तों में गणेश मंडल व उसका बेटा प्रदीप मंडल, संतोष मंडल व उसका बेटा पिंटू मंडल व अंकुश कुमार मंडल शामिल हैं।
इन्ही साइबर ठगों पर बनी ती जामताड़ा वेब सीरीज
सभी अपराधी जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के रहने वाले हैं। जामताड़ा के इन्हीं साइबर ठगों की कहानी पर जामताड़ा वेब सीरीज बनी थी। वेब सीरीज में प्रदीप मंडल और उसके अलग-अलग साथियों के नाम का उल्लेख था।कोर्ट ने पांचों को दोषी करार दिया, ये हैं आरोप
बताते चलें कि इन अपराधियों पर फर्जी पते पर सिमकार्ड जारी कराने और स्वयं को बैंक अधिकारी बता लोगों को झांसा देकर उनके बैंक खातों से रकम उड़ाने का आरोप है।इस मामले में ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक अतीश कुमार ने 24 गवाहों को प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर कोर्ट ने पांचों को दोषी करार दिया है।
66 लाख रुपये की अर्जित कर डाली थी संपत्ति
ईडी ने जांच में पाया था कि इन्होंने साइबर अपराध से 65 लाख 99 हजार 944 रुपये 71 पैसे की चल व अचल संपत्ति अर्जित की है।
इस राशि से उन्होंने नया घर बनाया, जमीन खरीदी, वाहन खरीदे। इन सभी चल-अचल संपत्तियों को ईडी ने 10 मार्च 2021 को अस्थायी रूप से जब्त कर ली थी।यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: साइबर अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ढेड़ दर्जन से ज्यादा बैंक खाते किए फ्रीज
Ramgarh SP Transfer: आनन-फानन में हटाए गए रामगढ़ के एसपी डॉ. विमल कुमार, टाउन थाना प्रभारी भी निलंबित
Jharkhand News: ASI राहुल कुमार सिंह की मौत से हट गया पर्दा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया चौंकाना वाला सच
Shravani Mela: श्रावणी मेले में तैनात चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।