Ranchi Janmashtami 2024: दही-हांडी फोड़ने वाले गोविंदाओं की टीम को मिलेगा 1 लाख पुरस्कार, तैयारियां तेज
रांची में 27 अगस्त को संध्या 4 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या एवं नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन किया जाएगा। गोविंदाओं की टीम और बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को 25 अगस्त के पूर्व मेन रोड केडिया साइकिल व स्टेशन रोड पतंजलि में फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा लें। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, रांची। शहर में तेजी से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है। इसमें पूरा शहर जुट चुका है। पहले शहर में जन्मोत्सव छोटे पैमाने पर मनाया जाता था, अब इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा है। राजधानी में अल्बर्ट एक्का चौक और मोरहाबादी मैदान दोनों ही जगह पर भव्य तरीके से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है।
इस साल भी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस साल अल्बर्ट एक्का चौक पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव दो दिनों के लिए मनाया जाएगा। 26 और 27 अगस्त को कार्यक्रम किया जाएगा।
भावपूर्ण नृत्य प्रदर्शन की प्रस्तुति
26 अगस्त को समिति की ओर से धरित्री कला केंद्र की निर्देशिका मति गार्गी मेलकानी के नेतृत्व में बाल कलाकारों द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुति एवं कोलकाता के कलाकारों की ओर से राधा कृष्ण के भावपूर्ण नृत्य प्रदर्शन के साथ प्रस्तुति की जाएगी।दो ग्रुप में होगी प्रतियोगिता
इस अवसर पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मुकेश काबरा ने बताया दो ग्रुप में प्रतियोगिता का कार्य संपन्न होगी। प्रथम ग्रुप में छह महीने से लेकर छह वर्ष तक के बच्चे-बच्चियां एवं दूसरे ग्रुप में सात वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियां भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों के बीच सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य विशाल भगवान की अलौकिक झांकियों के लोग दर्शन करेंगे।
27 अगस्त को संध्या 4 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या एवं नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन किया जाएगा। गोविंदाओं की टीम और बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को 25 अगस्त के पूर्व मेन रोड, केडिया साइकिल व स्टेशन रोड पतंजलि में फार्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा लें।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2024 Date: 26 या 27, कब मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी; भादो में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट भी देखेंये भी पढ़ें- Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये 4 चीजें, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।