Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JEE Advance Result: कल जारी होगा जेईई एडवांस का रिजल्ट, इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया

रविवार सुबह 10 बजे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी करेगा और परिणाम के अगले दिन 10 जून से आईआईटी एनआईटी ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई (गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में प्रवेश के लिए जोसा की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं इस बार जोसा 23 आईआईटी 32 एनआईटी 26 ट्रिपल आईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश देगी।

By kumar Gaurav Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:32 PM (IST)
Hero Image
रविवार को जारी होगा जेईई एडवांस का रिजल्ट

जागरण संवाददाता, रांची। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की ओर से आयोजित जेईई एडवांस्ड का परिणाम रविवार को सुबह दस बजे जारी होगा।

परिणाम के अगले दिन 10 जून से आईआईटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ (गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

इस दिन होगी काउंसलिंग

अबकी बार जोसा की ओर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। पिछले वर्ष तक यह छह राउंड में होती रही है। अभ्यर्थी 10 जून संध्या पांच बजे से जोसा काउंसिलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे।

अंतिम तारीख

इसकी अंतिम तिथि 18 जून है। 20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिनका पहले राउंड में आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्ससेप्टेंस फीस जमा कर कागजात अपलोड कर सीट 24 जून तक कंफर्म करनी होगी।

आईआईटी आईएसएम में 1125 बीटेक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आईआईटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए सबसे अधिक मारामारी रहती है।

ये है जोसा काउंसलिंग का कार्यक्रम

प्रथम राउंड : सीट आवंटन 20 जून, 20 से 24 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइनरिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।

द्वितीय राउंड : सीट आवंटन 27 जून, 27 जून से एक जुलाई तक ऑनलाइनरिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।

तृतीय राउंड : सीट आवंटन चार जुलाई, चार से आठ जुलाई तक ऑनलाइनरिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।

चतुर्थ राउंड : सीट आवंटन दस जुलाई, दस से 15 जुलाई तक ऑनलाइनरिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।

पांचवां व अंतिम राउंड : सीट आवंटन 17 जुलाई, 17 से 22 जुलाई तक ऑनलाइनरिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।

ये भी पढे़ं-

BBMKU में छात्रों को एक और मौका! स्नातक में Admission के लिए फिर खोला गया पोर्टल, इस दिन तक करें अप्लाई

BBMKU में एडमिशन के लिए आए 33 हजार आवेदन, अब भी खाली पड़ी इतनी हजार सीटें; फिर से शुरू हो सकता है नामाकंन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें