स्पेनिश महिला से दुष्कर्म पर अब JHALSA ने खुद लिया संज्ञान, पीड़िता को दिलाया ये भरोसा
Jharkhand Crime दुमका के हंसडीहा में स्पेन की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने संज्ञान लेते हुए दुमका के जिला विधिक सेवा प्राधिकार से रिपोर्ट मांगी है। दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार से रिपोर्ट मिल गई है। झालसा ने महिला और उसके पति को सभी कानूनी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। दुमका के हंसडीहा में स्पेन की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने संज्ञान लेते हुए दुमका के जिला विधिक सेवा प्राधिकार से रिपोर्ट मांगी है। दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार से रिपोर्ट मिल गई है।
झालसा ने महिला और उसके पति को सभी कानूनी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दोनों की सुरक्षा की झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष और हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद स्वमं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कानूनी प्रावधानों के तहत पीड़ित को अधिकतम दस लाख तक का मुआवजा, बेहतर इलाज और सभी कानूनी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
घटना के बाद तत्काल एक टीम का किया गया गठन
दुमका के प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने इस संबंध में जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा गया है कि घटना के बाद तत्काल एक टीम का गठन किया गया। टीम सदर अस्पताल पहुंची और पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई।पीड़िता के पति से मुलाकात कर उनकी उचित देखभाल का भरोसा किया और इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के बाद पीड़िता भावनात्मक रूप से टूट गई है लेकिन शारीरिक स्थिति स्थिर है। बाद में दोनों को सर्किट हाउस में लाया गया। यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एफएसएल की विशेष टीम भी घटना स्थल से नमूना एकत्र की है।ये भी पढ़ें-
'मेरे जिस्म को मानो...', स्पेनिश महिला ने सुनाई ढाई घंटे की दरिंदगी की दास्तां; आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
Lok Sabha Election: 'मुझे टिकट मिले या न मिले...', अजित पवार गुट के विधायक ने दे दिया क्लियर कट जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Lok Sabha Election: 'मुझे टिकट मिले या न मिले...', अजित पवार गुट के विधायक ने दे दिया क्लियर कट जवाब