कृषि मंत्री का कार्यभार संभालते ही एक्शन में दीपिका पांडेय सिंह, पहले ही दिन किसानों को दे दी ये बड़ी गुड न्यूज
झारखंड सरकार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का कार्यभार संभालते ही दीपिका पांडेय सिंह एक्शन में हैं। उन्होंने अधिकारियों को कृषि से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। दीपिका ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत सरकार ने अब 50 हजार की राशि बढ़ाकर दो लाख कर दिया है। विभाग इसके क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट के समक्ष जल्द प्रस्ताव भेजे।
राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का कार्यभार संभाल लिया है। विभाग का कार्यभार संभालते ही दीपिका पांडेय सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए कृषि संबंधी योजनाओं पर तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत सरकार ने अब 50 हजार की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। विभाग इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट के समक्ष शीघ्र प्रस्ताव भेजे।
उन्होंने कृषक मित्रों के मानदेय को एक हजार रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत आपदा प्रबंधन विभाग को लंबित भुगतान के लिए अधियाचना भेजी जाए।
योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचाने का दिया निर्देश
मंत्री ने प्रखंड स्तर पर विभाग द्वारा चलायी जा रही लाभुक जनित योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सीधा लाभुक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रखंड स्तर पर बृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने राज्य में तालाबों की संख्या बढ़ाने का तथा वर्तमान परकोलेशन टैंक में संशोधन करने का सुझाव दिया, जिससे योजना की सफल क्रियान्वयन में गति लाई जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।