Jharkhand Anganwadi News: झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बल्ले-बल्ले, मानदेय को लेकर आई खुश कर देने वाली खबर
झारखंड कैबिनेट की शुक्रवार की बैठक में राज्य कर्मियों और आम लोगों के लिए खुशखबरी मिलने की संभावना है। सरकार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा सकती है विस्थापन आयोग के गठन को लेकर निर्णय हो सकता है और राशनकार्ड धारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो सकता है। लगभग दो दर्जन अन्य प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के विचारार्थ भेजे गए हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: शुक्रवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों से लेकर आम लोगों को खुशखबरी मिलने की संभावना है। सरकार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा सकती है।
इससे संबंधित संचिका कार्मिक और वित्त से पारित होकर कैबिनेट विभाग पहुंच गई है। इसके अलावा सरकार विस्थापन आयोग के गठन को लेकर भी निर्णय हो सकता है। राज्य में राशनकार्ड धारियों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी विभाग से प्रस्ताव तैयार होकर मंत्रिपरिषद के विचारार्थ पहुंचा है।
सूत्रों के अनुसार कम से कम दो दर्जन और प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के विचारार्थ भेजे गए हैं। कई संचिकाएं शुक्रवार को भी कैबिनेट की सहमति के लिए भेजी जाएगी।
आंगनवाड़ी सेविकाओं का काम क्या होता है?
- आंगनवाड़ी सेविकाएं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेती हैं
- इनके ऊपर नवजात शिशुओं और नर्सिंग माताओं की देखभाल की भी जिम्मेदारी होती है
- सेविका 6 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण का प्रबंधन करती हैं
- आंगनवाड़ी सहायिकाएं आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण युक्त आहार तैयार करती हैं और वितरित करती हैं
- बच्चों की साफ-सफ़ाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करती हैं
- वे छोटे बच्चों को लाने-ले जाने में आंगनवाड़ी सेविका की मदद करती हैं
JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा की होगी जांच! राज्यपाल ने दे दिया आदेश; CM को भेजा लेटर
JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा में इस बार अलग तरह से होगी जांच, अब परिंदा भी नहीं मार सकता पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।