Jharkhand Election 2024: 11 नवंबर को थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, PM मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे प्रचार
झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी जिसके लिए 11 नवंबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं आखिरी चरण में मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भी 10 नवंबर को झारखंड के चुनावी मैदान में उतरकर NDA प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पीएम रांची में ओटीसी मैदान सहित कई जगहों पर जनसभा करेंगे।
राज्य ब्यूरो, जागरण. रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार अब चरम पर है। इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। सभी दलों और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए अब तीन दिन का ही समय मिलेगा। इस अवधि में इन सभी सीटों पर धुआंधार प्रचार होगा।
दो चरणों में होगा चुनाव
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण में 13 नवंबर को और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी होंगे। पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। इस तीन दिनों की अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े स्टार प्रचारकों की जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री 10 नवंबर को रांची में ओटीसी मैदान, पंडरा से रातू रोड के न्यू मार्केट चौक में रोड शो करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री का बोकारो और गुमला में भी कार्यक्रम है।
तेजस्वी यादव करेंगे चुनाव प्रचार
इसी तरह, राजद के स्टार प्रचारक बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवंबर को कोडरमा और गढ़वा में रैला करेंगे। वहीं 10 नवंबर को उनका चतरा एवं पलामू में कई जगहों पर कार्यक्रम है। विभिन्न दलों के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी तथा राज्य के बड़े नेताओं का भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।