Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: 11 नवंबर को थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, PM मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे प्रचार

झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी जिसके लिए 11 नवंबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं आखिरी चरण में मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भी 10 नवंबर को झारखंड के चुनावी मैदान में उतरकर NDA प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। पीएम रांची में ओटीसी मैदान सहित कई जगहों पर जनसभा करेंगे।

By Neeraj Ambastha Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 09 Nov 2024 11:53 AM (IST)
Hero Image
झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर को होगी वोटिंग
राज्य ब्यूरो, जागरण. रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार अब चरम पर है। इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। सभी दलों और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए अब तीन दिन का ही समय मिलेगा। इस अवधि में इन सभी सीटों पर धुआंधार प्रचार होगा।

दो चरणों में होगा चुनाव

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण में 13 नवंबर को और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी होंगे। पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। इस तीन दिनों की अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े स्टार प्रचारकों की जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री 10 नवंबर को रांची में ओटीसी मैदान, पंडरा से रातू रोड के न्यू मार्केट चौक में रोड शो करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री का बोकारो और गुमला में भी कार्यक्रम है।

तेजस्वी यादव करेंगे चुनाव प्रचार

इसी तरह, राजद के स्टार प्रचारक बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवंबर को कोडरमा और गढ़वा में रैला करेंगे। वहीं 10 नवंबर को उनका चतरा एवं पलामू में कई जगहों पर कार्यक्रम है। विभिन्न दलों के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी तथा राज्य के बड़े नेताओं का भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार होगा।

अंतिम चरण में चुनाव आयोग की तैयारियां

पहले चरण की सीटों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोग ने किसी तरह की गड़बड़ी रोकने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

आयोग द्वारा पोस्टर बैलेट से मतदान की प्रक्रिया भी जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु कुल 2,60,814 आवेदन आयोग को मिल चुके हैं। पोस्टल बैलेट के ये आवेदन पूर्व के किसी भी आम चुनाव से अधिक हैं। इससे संभावना है कि पहले के चुनाव की अपेक्षा इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान में वृद्धि होगी।

मतदान के दिन सुबह साढ़े पांच बजे से मॉक पोल

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा के अनुसार, मतदान के दिन सुबह साढ़े पांच बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग एजेंट से अपेक्षा की है कि वे मॉक पोल के समय निश्चित रूप से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें-

Belaganj Upchunav 2024: बेलागंज में गरजे तेजस्वी, विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर कह दी ये बड़ी बात

CM सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।