Move to Jagran APP

'न बंटेंगे न टूटेंगे, चुनाव में ये जरूर कूटे जाएंगे', हेमंत ने BJP को दिया नया संदेश; बोले- दोबारा आते ही...

Jharkhand Election News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कहा कि वे झूठे नारे और आरोप गढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सामाजिक सुरक्षा युवाओं के लिए रोजगार महिला सशक्तीकरण और डायन-बिसाही पर रोक होगी। हेमंत ने दावा किया कि झारखंड पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू है और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देय है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 05:18 PM (IST)
Hero Image
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न बंटेंगे न टूटेंगे, लेकिन चुनाव में ये (भाजपा) कूटे जरूर जाएंगे।

उनकी सरकार द्वारा रांची को करांची बना देने तथा बांग्लादेशी घुसपैठियों से संबंधित आरोपों पर पहले तो उन्होंने कहा कि विरोधियों के हर आरोप का जवाब देने का उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है।

बाद में कहा कि ये लोग गरीब-गुरबों को बरगलाने के लिए झूठे नारे और आरोप गढ़ते हैं। भाजपा के इंटरनेट मीडिया पर रेस होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बहुत चीजों में इनसे पीछे रह जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये न केवल बुद्धि से शातिर हैं, बल्कि संसाधनो से भी भरपूर हैं। इनका भोंपू भी हाई वोल्टेज का है। एम्प्लीफायर भी बड़ा है। तकनीक से भी लैस हैं। हम तो आदिवासियों और दलितों के लिए काम करते हैं और अपने संसाधन में ही करते हैं। आदिवासी, दलित, गरीब भी इस चीजों को समझते हैं।

हेमंत सोरेन ने क्या कहा? 

दोबारा सरकार में आने पर पर प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता दोबारा मौका देती है तो वे सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करेंगे। युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने, महिला सशक्तीकरण, डायन-बिसाही पर रोक उनकी प्राथमिकता होगी।

हेमंत ने कहा, हमने कई नियुक्ति नियमावलियां बनाकर नौकरी के दरवाजे खोल रखे थे। उसमें युवाओं की एंट्री ही होनेवाली थी कि चुनावी परीक्षा की घड़ी आ गई। कहा कि उन्होंने पांच वर्षों में जो लकीर खींच दी है वह एनडीए के लिए बड़ी दीवार साबित होगी।

उन्होंने कहा, झारखंड पहला राज्य है जहां के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं, जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू है, जहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देय है, मरीजों को एयर एंबुलेंस से दूसरे राज्यों के अस्पताल पहुंचाए जाते हैं। हमें तो अपने कार्यकाल का पूरा समय भी नहीं मिला।

एक ही नारा हेमंत दोबारा के नारे के साथ चुनाव अभियान में उतरे हेमंत ने दोबारा सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त होने के सवाल पर कहा कि वे कोई चुनाव सर्वे नहीं कराते, जिससे बता सकें कि आइएनडीआइए गठबंधन किस स्थिति में हैं। हेमंत ने कहा कि भाजपा की तरह भविष्य वक्ता भी नहीं हैं कि 400 पार का नारा दे दें।

पूरे चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा द्वारा जमीन, बालू, खनिज लूटने से लेकर झारखंड को झामुमो, कांग्रेस और राजद से सबसे अधिक नुकसान होने के गंभीर आरोप लगाए जाने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।

उन्होंने कहा कि ये समझते हैं कि शुतुरमुर्ग की तरह अपना चेहरा बचाकर रखेंगे, लेकिन उनकी चोरी पकड़ी गई है। जनता सबकुछ जान चुकी है। सवाल किया कि भाजपा को बताना चाहिए कि धन-कुबेर किसके साथ हैं? अरबों डकारनेवाले को ये बाल बांका भी नहीं कर सके और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। काला धन वापस लाने के वादे का आखिर क्या हुआ।

कोई ताकतवर है तो इसका मतलब यह नहीं कि किसी को मारने-पीटने लगे

हेमंत ने झारखंड में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने पर भी सवाल खड़ा किया। कहा, समय से पहले कौन चुनाव करा रहा है, इसे समझने की आवश्यकता है। कोई ताकतवर है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी को मारते-पीटते रहेगा। इनके समय में तो दीवारों के भी रंग बदल जाते हैं।

भाजपा के समय जेपीएससी घोटाला, सीबीआई के दफ्तर में बंद है जांच

हेमंत ने कहा कि सबसे अधिक प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी भाजपा के कार्यकाल में हुई। जांच की कार्रवाई सीबीआइ के कार्यालय में धूल फांक रही है?

कहा कि इन्हें जवाब देना चाहिए कि सीबीआइ जांच में कोई निर्णय पर क्यों नहीं आ सका। हमारे कार्यकाल में तो जेपीएससी की कई परीक्षाएं ही हुईं और रिकार्ड समय में हुई। ये तो नियुक्ति नियमावली तक नहीं बना सके थे। ये क्या युवाओं को नौकरी देने की बात करेंगे?

यह भी पढ़ें-

Bihar By-Election: उप चुनाव में दलों से ज्यादा दिग्गजों की साख दांव पर, चार सीटों का कुछ ऐसा है हाल

Jharkhand Election 2024: 'नोट गिनने वाली मशीन थक गई, लेकिन...' बोकारो में हेमंत सरकार पर बरसे PM मोदी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।