Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election: राजद से आए 4 नेताओं पर सपा ने खेला दांव, भाजपा-झामुमो ने नौ दलबदलुओं को दिया टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव में दलबदलुओं की भी बहार है। खास बात है कि इस बार पाला बदलककर चुनाव लड़नेवालों में पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री विधायक व पूर्व विधायक तक शामिल हैं। दल-बदलुओं को टिकट देने में बड़े से लेकर छोटे दल तक में होड़ दिखी है। फिलहाल आठ दलबदलुओं को टिकट देकर भाजपा इस मामले में सबसे आगे दिख रही है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:01 AM (IST)
Hero Image
भाजपा-झामुमो ने नौ दलबदलुओं को दिया टिकट
चुनाव डेस्क, रांची। भाजपा ने झामुमो से आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला और उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन को घाटशिला सीट से प्रत्याशी बनाया है।

इन नेताओं को यहां से मिला टिकट

झामुमो से ही आए लोबिन हेम्ब्रम को भाजपा ने बोरियो और सीता सोरेन को जामताड़ा सीट से, कांग्रेस से आई मंजू देवी को जमुआ और गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर सीट से, एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद से औऱ सहयोगी दल आजसू से आए रौशन लाल चौधरी को बड़कागांव सीट से उम्मीदवार बनाया है।

दूसरी ओर आइएनडीआइए की अगुवाई कर रहे झामुमो ने इस चुनाव में सात दलबदलुओं पर दांव लगाया है। झामुमो ने भाजपा छोड़कर आए चार, आजसू से आए दो और राजद से आए एक नेता को टिकट दिया है।

पार्टी के जामा सीट से उम्मीदवार लुईस मरांडी, सरायकेला से गणेश महली, जमुआ से केदार हाजरा और भवनाथपुर से प्रत्याशी अनंत प्रताप देव भाजपा से आए हैं। राजमहल मे झामुमो ने एमटी राजा और चंदनकियारी मे उमाकांत रजक को टिकट दिया है जो आजसू से आए हैं।

राजद से आए उदयशंकर सिंह को झामुमो ने सारठ सीट से टिकट दिया है। वहीं, झामुमो की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने दो दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया है। पांकी सीट पर कांग्रेस ने भाजपा से आए लाल सूरज को और छतरपुर सीट पर राजद से आए राधाकृष्ण किशोर को उतारा है।

दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में सपा भी आगे

झामुमो की अगुवाई वाले गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों ने नौ दलबदलुओं को टिकट दिया है। दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में भाजपा और झामुमो के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का नंबर है।

सपा ने छह सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा के चार उम्मीदवार राजद से आए हुए नेता हैं। पार्टी ने कांग्रेस और बसपा से आए एक-एक नेता को भी उम्मीदवार घोषित किया है।

सपा ने आरजेडी से आए गिरिनाथ सिंह को गढ़वा, ममता भुइयां को छतरपुर, रघुपाल सिंह को मनिका और कमलेश यादव को हुसैनाबाद सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने कांग्रेस से आए उमाशंकर अकेला को बरही और बसपा से आईं अंजू देवी को विश्रामपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: इन 8 विधायकों का पूरा नहीं हुआ लोकसभा पहुंचने का सपना, अब फिर से लड़ रहे MLA का चुनाव

भाजपा में 43 तो झामुमो में 30 करोड़पति प्रत्याशी, कांग्रेस में 21; आजसू में 6 और राजद में 4 रईस उम्मीदवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।