Move to Jagran APP

बाबूलाल मरांडी की मुख्यमंत्री हेमंत से मांग, कहा- शराब दुकान के लाइसेंस में गरीब आदिवासी महिलाओं को दें प्राथमिकता

Jharkhand New Liquor Policy झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने नई शराब नीति को गरीब लोगों के हित में बनाने की सलाह दी है। उन्होंने सुझाव दिया है कि राज्य सरकार देशी और विदेशी शराब दुकानों का लाइसेंस जारी करने में गरीब आदिवासी महिलाओं एवं सेना से सेवानिवृत्त जवानों को प्राथमिकता दे।

By Dibyanshu Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sun, 01 Sep 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र।
राज्य ब्यूरो, रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर नई शराब नीति को गरीब लोगों के हित में बनाने की सलाह दी है।

मरांडी ने पत्र में लिखा है कि झारखंड की सामाजिक संरचना में हजारों गरीब, दलित, और आदिवासी महिलाएं हैं जो सड़क किनारे हड़िया, दारू बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं।

जिस प्रकार केंद्र सरकार पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के लाइसेंस निर्गत करने में दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, दिव्यांगों और सेना से सेवानिवृत जवानों को प्राथमिकता देती है, उसी प्रकार राज्य सरकार भी देशी और विदेशी शराब दुकानों का लाइसेंस जारी करने में गरीब आदिवासी महिलाओं एवं सेना से सेवानिवृत जवानों को प्राथमिकता दे।

पत्र में लिखा है कि झारखंड की सामाजिक संरचना में हजारों गरीब, दलित, और आदिवासी महिलाएं हैं जो सड़क किनारे हड़िया, दारू बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं।

निर्धारित मूल्य से अधिक पर हो रही बिक्री

बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा है कि राज्य में दो बार शराब नीति (Jharkhand New Liquor Policy) बनने के बाद भी निर्धारित मूल्य से अधिक पर इसकी बिक्री हो रही है।

इससे एक ओर लोगों का शोषण हो रहा है, दूसरी तरफ राज्य को राजस्व की हानि भी हो रही है। सरकार को मिलने वाला राजस्व शराब माफियाओं और दलालों की जेब में चला जा रहा है।

शराब नीति का निर्धारण पंचायती राज विभाग और ग्रामसभा का विषय है। राज्य सरकार इन विभागों से मंतव्य प्राप्त कर ऐसी नीति का निर्माण करे जो ग्रामीण आदिवासी महिलाओं के हित में हो और उन्हें सम्मानपूर्वक जीविका चलाने में सहायता मिले।

महिलाओं से शराब बिक्री क्यों करवाना चाहते हैं बाबूलाल : बैद्यनाथ

राज्य के उत्पाद मंत्री बैद्यनाथ राम ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो आखिर महिलाओं से शराब की बिक्री क्यों करवाना चाहते हैं।

अभी सिर्फ सुझाव मांगे गए हैं और नई शराब नीति पर कोई चर्चा भी नहीं हुई है। इसलिए भाजपा नेता जनता को दिग्भ्रमित करना बंद करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।