Jharkhand Bijli Bill: बिजली बिल बकायेदारों की अब खैर नहीं! बचना है तो कर लें ये काम, वरना होगी बड़ी कार्रवाई
Jharkhand Bijli Bill पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। 10 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया। बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 10 लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस दौरान दस लोगों पर 92 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
संवादसूत्र, हैदरनगर (पलामू)। Jharkhand Bijli Bill पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। 10 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया। बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 10 लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सभी दस लोगों पर 92 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान राजू राजवंशी, अशोक राम, सुरेंद्र राम, सरोज कुमार पासवान, रामाधार प्रजापति, अजय कुमार, अरविंद राम, जानिसार अंसारी, कामेश चौहान व देवराज चौहान को आरोपित बनाया गया है।
छापामारी जारी रहेगी- कनीय अभियंता
उन्होंने कहा कि ये सभी हैदरनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इस अभियान में उनके के अलावा सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार शामिल थे। छापेमारी जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपये से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बकाएदारों को बिल जमा करने की हिदायत दी है। बताया कि इस माह होली की वजह 26 मार्च को लगने वाला शिविर 29 मार्च को हैदरनगर के तिवारी कॉम्प्लेक्स में लगाया जाएगा। शिविर में बिल का भुगतान समेत अन्य समस्या का समाधान किया जाएगा।
ये भी पढे़ं-
Jharkhand Home Secretary: वंदना डाडेल बनीं झारखंड की गृह सचिव, कार्मिक विभाग से अधिसूचना जारी
Sita Soren Joins BJP: 'क्या झारखंड लंका है...?', सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर JMM ने दी पहली प्रतिक्रिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Sita Soren Joins BJP: 'क्या झारखंड लंका है...?', सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर JMM ने दी पहली प्रतिक्रिया