Jharkhand: भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग की
Jharkhand Politics भाजपा ने 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज व पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर इसे लेकर ज्ञापन सौंपा।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 15 Apr 2023 08:46 PM (IST)
रांची, राज्य ब्यूरो: भाजपा ने 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज व पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की है।
शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर इसे लेकर ज्ञापन सौंपा।
ये नेता राज्यपाल से मिले
राज्यपाल से मिलनेवालों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय एवं प्रदीप वर्मा सम्मिलत थे।भाजपा नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश भाजपा ने कई सांगठनिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों और जन विरोधी नीतियों को उजागर किया है।इस क्रम में पार्टी ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन हेमंत सरकार भाजपा के आंदोलन से डरी और सहमी है, इसलिए भाजपा के हर आंदोलन को सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कुचलने की कोशिश करती रही है।
हेमंत सरकार ने जनआंदोलन को कुचलने की नई परंपरा शुरू की: भाजपा
सचिवालय घेराव कार्यक्रम में तो हेमंत सरकार ने अपने खिलाफ हो रहे जनांदोलनों को कुचलने की नई परंपरा शुरू कर दी।
आंदोलन के एक दिन पूर्व सभी जिलों में सरकारी आदेश जारी कर एंटी क्राइम चेकिंग के नाम पर प्रदर्शन में आनेवाले नेताओं, वाहन चालकों एवं आम जनता को थाना प्रभारियों द्वारा डराया धमकाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।